विज्ञापन

Mohammad Aman, U19 Asia Cup: 16 साल की उम्र में माता-पिता का निधन, फिर भी नहीं छोड़ी उम्मीद, आज शतक ठोक मचाई खलबली

Mohammad Amaan in U19 Asia Cup, 2024

Mohammad Aman, U19 Asia Cup: 16 साल की उम्र में  माता-पिता का निधन,  फिर भी नहीं छोड़ी उम्मीद, आज शतक ठोक मचाई खलबली
Mohammad Amaan in U19 Asia Cup, 2024

Mohammad Amaan Got Century in ACC U19 Asia Cup, 2024 - अंडर 19 एशिया कप (ACC U19 Asia Cup, 2024) में जापान के खिलाफ मैच में मोहम्मद अमान ने शानदार 122 रन की पारी खेली जिसके दम पर भारतीय अंडर 19 टीम ने 50 ओवर में 339/6 का स्कोर बनाया. मोहम्मद अमान ने 118 गेंद पर 122 रन की पारी खेली. अपनी पारी में अमान ने 7 चौके जमाए. एक समय भारतीय टीम के दो विकेट 81 रन पर गिर गए थे. लेकिन इसके बाद कप्तान बल्लेबाजी करने आए और जमकर खेलते हुए शतक ठोक दिया. 

कौन है मोहम्मद अमान (Who is Mohammad Amaan)

मोहम्मद अमान का संबंध उत्तर प्रदेश से हैं.  मोहम्मद अमान अंडर-19 एशिया कप 2024 (ACC U19 Asia Cup, 2024)  में भारत की अंडर-19 टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. 18 साल के अमान को उत्तर प्रदेश में जूनियर सर्किट में धूम मचाने के बाद भारत की अंडर-19 टीम के लिए चुना गया था, अमान एक भरोसेमंद मध्यक्रम बल्लेबाज हैं, वहीं एक बेहतरीन स्पिनर भी हैं. अमान की क्रिकेट जर्नी प्रेरणादायक रही है.

16 साल की उम्र में अमान अनाथ हो गए मोहम्मद अमान

16 साल की उम्र में अमान अनाथ हो गए और 2022 में अपने पिता और 2019 में कोविड-19 के कारण अपनी मां को खोने के बाद अपने तीन छोटे भाई-बहनों का भरण-पोषण करने का बोझ उन पर आ गया. कम उम्र में, उनके पास या तो अपने क्रिकेट के सपने को पूरा करने या अपने भाई-बहनों को भूखे न सोने देने के लिए काम खोजने का विकल्प था. उन्होंने हर चीज से ऊपर क्रिकेट को चुना और खेल को अपना सबकुछ दिया और आखिरकार भारत की अंडर-19 टीम में जगह बनाई.

सहारनपुर क्रिकेट एसोसिएशन और बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने की मदद

मोहम्मद अमान के लिए हारनपुर क्रिकेट एसोसिएशन और बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला किसी एंजेल से कम नहीं हैंमोहम्मद अमान को इन सभी का भरपूर सपोर्ट मिला, जिसके दम पर आज  अमान भारतीय अंडर 19 टीम के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक हैं. 

अमन को इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ सीरीज़ के लिए पहली बार भारत की अंडर-19 टीम का कप्तान बनाया गया था. हालांकि उन्होंने अभी तक उत्तर प्रदेश के लिए अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू नहीं किया है, लेकिन अमन को राज्य सर्किट में काफ़ी तरजीह दी जाती है और उन्हें भविष्य का सितारा माना जाता है. वह यूपी टी20 लीग में नोएडा किंग्स के लिए खेलते हैं, 18 साल का यह खिलाड़ी अंडर-19 एशिया कप 2024 में भारत के लिए विलो के साथ अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखने और अपनी टीम को जीत दिलाने की उम्मीद कर रहा है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com