विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2023

IND vs IRE 2nd T20I: दूसरे टी20 में भारत की प्लेइंग XI में हो सकते हैं ये बदलाव, ऐसा बन रहा समीकरण

इसके अलावा पहले टी20 में एक ख़ास बात देखने को मिली वो ये कि भारत की तरफ से इस मैच में 6 बांए हाथ(लेफ्ट हैंडिड) खिलाड़ी खेलते हुए नज़र आए और इतिहास में ये पहली  बार हुआ कि एक ही मैच में टीम इंडिया के लिए एक साथ छह लेफ्टी प्लेयर्स खेलते दिखाई दिए हों.

IND vs IRE 2nd T20I: दूसरे टी20 में भारत की प्लेइंग XI में हो सकते हैं ये बदलाव, ऐसा बन रहा समीकरण
दूसरे टी20 में भारत की प्लेइंग XI में हो सकते हैं ये बदलाव, ऐसा बन रहा समीकरण
नई दिल्ली:

IND vs IRE 2nd T20I: पहले टी20 मैच में आयरलैंड को डकवर्थ लुइस मैथ्ड से 2 रन से हराने के बाद जसप्रीत बुमराह की कप्तानी वाली भारतीय टीम की नज़रें दूसरे मैच में भी जीत पर रहेंगी. सीरीज़ में टीम इंडिया के पास 1-0 की बढ़त है, साथ ही आयरलैंड के ख़िलाफ़ लगातार तीसरी सीरीज़ जीतने का भारत के पास मौका है. मैच भारतीय समयानुसार शाम के 7:30 बजे से शुरू होगा. पहला मैच बारिश के कारण प्रभावित नज़र आया था.आज के मुकाबले में बारिश होने के आसार 20 से 25 प्रतिशत तक बताए जा रहे हैं. पहले मुकाबले में टीम इंडिया के लिए यशस्वी जयसवाल ने सबसे ज़्यादा 24 रन बनाए. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ ने 19 रन की पारी खेली. 

इसकी बहुत कम संभावना है कि भारत अपनी बल्लेबाज़ी लाइनअप में कोई बदलाव करेगा. गेंदबाजी में, अगर मेहमान टीम रोटेट करने का विकल्प चुनती है तो अर्शदीप सिंह की जगह अवेश खान या मुकेश कुमार को मौका मिल सकता है.

ऐसी हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, रवि बिश्नोई, जसप्रित बुमराह (कप्तान), अर्शदीप सिंह/आवेश खान

इसके अलावा पहले टी20 में एक ख़ास बात देखने को मिली वो ये कि भारत की तरफ से इस मैच में 6 बांए हाथ(लेफ्ट हैंडिड) खिलाड़ी खेलते हुए नज़र आए और इतिहास में ये पहली  बार हुआ कि एक ही मैच में टीम इंडिया के लिए एक साथ छह लेफ्टी प्लेयर्स खेलते दिखाई दिए हों, और ये खिलाड़ी रहे यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा,रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर और अर्शदीप सिंह

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: