
अब यह तो आप जानते ही हैं कि मां की तबीयत खराब होने के कारण भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravinchandran Ashwin) इंग्लैंड के खिलाफ (Ind vs Eng) राजकोट (Rajkot) के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Saurashtra Cricket Association Stadium) में जारी तीसरे टेस्ट (Ind vs Eng 3rd Test) के बीच से ही हट गए हैं. और इस वजह से मैच के तीसरे दिन शनिवार को भारत मजबूरन सिर्फ चार गेंदबाजों के सहारे मैदान पर उतरा. इस सहित बाकी पहलुओं पर दिन के खेल के बाद पेसर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने विचार प्रकट किए.
यह भी पढे़ं:
'बेबी' जायसवाल के हाथों यह पिटाई कभी नहीं भूलेंगे एंडरसन, इतना बुरा साबित हुआ ओवर
रिटायर्ड होने से पहले जायसवाल ने स्पेशल रिकॉर्ड में सहवाग को दी मात, भारतीय इतिहास में बने नंबर-1
इसी सवाल पर सिराज बोले कि हम सिर्फ चार ही गेंदबाज थे. और बड़ी जिम्मेदारी हमारे कंधों पर थी. हम जानते थे कि वे हमारे खिलाफ आक्रमण करेंगे. ऐसे में हम गेंदबाजों ने आपस में एकजुट रहने को लेकर बात की. और उन्होंने गलती की. हमने प्लान को लेकर ज्यादा माथापच्ची नहीं की. हम केवल उनके गलती करने का इंतजार कर रहे थे.
यार्कर को लेकर पूछे गए सवाल पर इस पेसर ने कहा कि मैं जानता था कि विकेट लेने के लिए यॉर्कर एक अच्छा विकल्प होगा. किसी भी गेंदबाज के लिए महत्वपूर्ण भूमिका छह खाली गेंद निकालना है. हम जानते थे कि इंग्लिश बल्लेबाज छह खाली गेंद खेलने के आदी नही हैं. पिछले मैच में मिले ब्रेक के दौरान क्या किया, पर सिराज ने कहा कि ब्रेक में मैंने परिवार के साथ बढ़िया समय गुजारा. साथ ही, इस दौरान मैंने ट्रेनिंग भी की और घर पर टीवी पर दूसरे टेस्ट का पूरा लुत्फ उठाया. मैंने बुमराह भाई की यॉर्करों का पूरा मजा लिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं