Ind vs Eng: कुछ ऐसे रविचंद्रन अश्विन को लॉकडाउन में हुआ अपनी अहमियत का एहसास

Ind vs Eng: अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने कहा कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान व्यक्तिगत प्रदर्शन के कई वीडियो देखे जिससे उनकी खेल के प्रति अपनी समझ बेहतर हुई.  उन्होंने कहा, ‘मैं पहले भी काफी फुटेज देखा करता था, लेकिन इस बार मेरी खेल के प्रति समझ बेहतर हुई. लॉकडाउन के दौरान मैंने पूर्व के कई मैच देखे विशेषकर सचिन की चेपॉक में खेली गयी पारी और अन्य मैच.’

Ind vs Eng: कुछ ऐसे रविचंद्रन अश्विन को लॉकडाउन में हुआ अपनी अहमियत का एहसास

Ind vs Eng: आर. अश्विन ने सीरीज में गजब की छाप छोड़ी है

खास बातें

  • इंग्लैंड बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा रहे हैं अश्विन
  • सीरीज में अश्विन के हैं अभी तक सबसे ज्यादा विकेट
  • अश्विन के खाते में 3 टेस्ट मैच में हैं 24 विकेट
अहमदाबाद:

विराट कोहली ने उन्हें वर्तमान समय का ‘लीजेंड' करार दिया है, लेकिन भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने कहा कि वह वास्तव में अकस्मात ही क्रिकेटर बने. अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ यहां तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में 400वां टेस्ट विकेट हासिल किया. उन्होंने मैच में सात विकेट लिये और अब उनके विकेटों की संख्या 401 पर पहुंच गयी है. अश्विन ने बीसीसीआई.टीवी से कहा, ‘मैं अकस्मात ही क्रिकेटर बना. मैं असल में क्रिकेट को चाहने वालों में शामिल था जो क्रिकेटर बन गया. मैं यहां अपना सपना जी रहा हूं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं भारत की तरफ से खेलूंगा.' उन्होंने कहा कि कोविड-19 लॉकडाउन से उन्हें अहसास हुआ कि वह कितने भाग्यशाली हैं जो उन्हें भारत की तरफ से खेलने का मौका मिला. अश्विन ने कहा, ‘मैच समाप्त होने के बाद और अगर मैंने जीत में योगदान दिया तो मैं सोचता था कि मुझ पर ईश्वर की कृपा है लेकिन कोविड के समय में मुझे अहसास हुआ कि मैं कितना भाग्यशाली हूं जो मुझे भारत की तरफ से खेलने का मौका मिला.'

करियर में 504 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज ने लिया संन्यास

अश्विन ने कहा, ‘यहां तक कि जब मैं आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) से वापस आया तो मैंने नहीं सोचा था कि मैं ऑस्ट्रेलिया में खेलूंगा और इसलिए मैं कहता हूं सब कुछ उपहार है. जिस खेल को मैंने चाहा उसने मुझे वापस बहुत कुछ दिया.' अश्विन ने कहा कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान व्यक्तिगत प्रदर्शन के कई वीडियो देखे जिससे उनकी खेल के प्रति अपनी समझ बेहतर हुई.  उन्होंने कहा, ‘मैं पहले भी काफी फुटेज देखा करता था, लेकिन इस बार मेरी खेल के प्रति समझ बेहतर हुई. लॉकडाउन के दौरान मैंने पूर्व के कई मैच देखे विशेषकर सचिन की चेपॉक में खेली गयी पारी और अन्य मैच.'


यूसुफ पठान ने क्रिकेट से सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, यह रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेटर

अश्विन ने जोफ्रा आर्चर के रूप में 400वां विकेट लिया और बल्लेबाज ने जब डीआरएस लिया तभी उन्हें अहसास हुआ कि वह इस मुकाम पर पहुंच गये हैं. उन्होंने कहा, ‘असल में उस समय जब उसने (आर्चर) डीआरएस लिया तभी मुझे अहसास हुआ कि मैंने 400वां विकेट ले लिया है. इसके बाद उन्होंने बोर्ड पर 400वां विकेट दिखाया, स्टेडियम में सभी खड़े होकर तालियां बजा रहे थे. पिछले तीन महीने परीकथा की तरह रहे.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​