
इंग्लैंड के खिलाफ जारी World Cup 2023 मुकाबले से पहले टीम इंडिया एक अलग ही प्लान पर काम कर रही है. और इसी के तहत शुक्रवार को टीम के सात खिलाड़ियों ने नेट पर जमकर पसीना बहाया. और इस रणनीति का नाम था "प्लान शॉर्ट-बॉल". यह एक ऐसा पहलू है, जो अभी तक अच्छी तरह से टेस्ट भी नहीं हुआ है. शायद वजह यह है कि भारतीय पिचों पर बल्लेबाज को शॉर्ट-पिच पर शॉट खेलने का खासा मौका मिल जाता है. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ बड़े मैच से पहले भारतीय बल्लेबाजों ने इस पर खासा जोर दिया है, तो शायद हो सकता है कि मैच एक अलग पिच पर होने जा रहा हो.
Hello Lucknow #TeamIndia are here for their upcoming #CWC23 clash against England #MenInBlue | #INDvENG pic.twitter.com/FNF9QNVUmy
— BCCI (@BCCI) October 25, 2023
गिल ने दिया विशेष जोर
"प्लान शॉर्ट-बॉल" पर सबसे ज्यादा समय शुभमन गिल ने दिया. उन्होंने नेट पर सबसे ज्यादा समय गुजारा. शायद वजह यह रही कि डेंगू से उबरने के बाद गिल के बल्ले ने वैसी आग नहीं उगली, जैसी World Cup 2023 से पहले तक देखने को मिली. डेंगू के कारण वह पहले दो मैचों से बाहर रहे थे. उसके बाद से उन्होंने 26, 53 और 16 रन की पारियां खेली हैं. इस साल वनडे क्रिकेट में अब तक 1325 रन बना चुके गिल विश्व कप में अच्छी शुरूआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल सके हैं. भारत के लिहाज से इस बॉक्स का क्लिक होना बहुत जरूरी है.
इन खिलाड़ियों ने लिया प्रैक्टिस में हिस्सा
वैकल्पिक अभ्यास सत्र में ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने भी भाग लिया कप्तान रोहित शर्मा , विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह टीम होटल में ही रहे. वैसे भी होटल में रहने वाले खिलाड़ियों को फॉर्म से ज्यादा शरीर प्रबंधन और आराम की ज्याादा जरूरत है, लेकिन प्रैक्टिस सेशन से रविचंद्रन अश्विन का दूर रहना थोड़ा चौंकाने वाली बात रही.
इस वजह से चर्चा में रहे अश्विन
इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले जोर-शोर से चर्चा है कि भारत इस मुकाबले में आर. अश्विन को खिला सकता है क्योंकि लखनऊ की पिच स्पिनरों को बहुत ज्यादा मदद करती है. और हालिया मैचों में यह बात निकलकर भी सामने आई है. स्पिनरों ने खासा बेहतर किया है. ऐसे में स्थानीय मीडिया के लोगों और फैंस के बीच चर्चा जोरों से रही कि रविचंद्रन अश्विन ने वैकल्पिक अभ्यास सत्र में हिस्सा क्यों नहीं लिया.
(इनपुट: भाषा)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं