
इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने कहा है कि अहमदाबाद में तीसरे टेस्ट की पिच को लेकर बातें नियंत्रण से बाहर जा रही हैं. अश्विन ने फिर से दोहराया कि लोगों को पिच के बजाय खेल की गुणवत्ता को लेकर ज्यादा बात करनी चाहिए. इस मैच ने दिखाया कि भारत और इंग्लैंड दोनों के ही बल्लेबाज सीधी रहती गेंदों पर आउट हुए, लेकिन आलोचकों ने बल्लेबाजों की नाकामी के लिए पिच को दोष दिया है. इस पर रोहित शर्मा ने भी कहा था कि उन्हें नहीं लगता कि पिछले में कुछ गलत था. विराट कोहली ने भी खराब बल्लेबाजी की बात ज्यादा कही थी और अब अश्विन (R. Ashwin) ने भी कप्तान के सुर में सुर लगाया है.
R Ashwin has had enough of pitch chat #INDvENG pic.twitter.com/NwLqOFv5j4
— Wisden (@WisdenCricket) February 27, 2021
क्या 'अहमदाबाद स्टेडियम की पिच' खराब थी? जानें ICC का नियम
अश्विन ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हर शख्स अपनी बात रखने के लिए स्वतंत्र है और मैं यहां यह कहने के लिए नहीं हूं कि आपकी सलाह सही है और मेरी गलत है. सच यह है कि पिच को लेकर बात जरुरत से ज्यादा और कंट्रोल से बाहर जा रही है. इस स्पिनर ने कहा कि जब हम दूसरे देशों में जाकर क्रिकेट खेलते हैं, तभी भी क्या पिच को लेकर इतनी ज्यादा बात होती है. क्या कोई ऐसा उदाहरण है?
अश्विन इंग्लैंड की ओर इशारा करते हुए बोले कि जब वे पिच के बारे में बात करते हैं, तो मुझे यह बहुत ही मजाकिया लगता है. जैसे ही उन्होंने इस बारे में बात कही, यह तुरंत ही हमारी मीडिया में फैल गया और मुद्दा भी बन गया. कई उदाहरण ऐसे रहे हैं, जब हम न्यूजीलैंड गए और दोनों ही मैच पांच दिन के भीतर खत्म हो गए. सोशल मीडिया पर विराट का एक वीडियो चल रहा है, जिसमें कोहली कहते दिख रहे हैं कि वह यहां पिच के बारे में बात करने के लिए नहीं हैं. कुछ ऐसे ही हमें क्रिकेट खेलना सिखाया गया है. यही वजह है कि मैं कहता हूं कि उन्हें अपने विचार बेचने दो, इसे खरीदना या न खरीदना हमारे ऊपर है.
क्या 'अहमदाबाद स्टेडियम की पिच' खराब थी? जानें ICC का नियम
पिच के बारे में डिबेट को और आगे बढ़ाते हुए अश्विन ने कहा कि गेंदबाज आपको मैच जिताते हैं. बल्लेबाज को रन बनाने के लिए बेहतर खेलना पड़ता है. यह कौन तय करता है कि अच्छी पिच कौन सी है. पहले दिन सीम होगी, अगले कुछ दिन बल्लेबाजी के होंगे और आखिरी दो दिन पिच में घुमाव होगा, कौन ये नियम बनाता है. हमें इन बातों से बाहर निकलने की जरूरत है. अगर आप पूछ कर हैं कि क्या तीसरे टेस्ट की पिच अच्छी पिच थी, तो अभी तक तो इंग्लैंड के किसी बल्लेबाज या मैनेजमेंट ने शिकायत नहीं की है. आपको एक अच्छे मैच की उम्मीद करनी चाहिए, अच्छी पिच की नहीं.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं