IND vs ENG T20: मैच से ठीक पहले सामने आई मैदान की LATEST तस्वीरें, जानिए मौसम का हाल, कितने बजे शुरू होगा मैच
मैदान पर कुछ बादल दिखाई दे रहे हैं लेकिन बताया जा रहा कि बारिश इस मैच में दखल नहीं देगी और 12 से 15 डिग्री सेलसियस रहने की उम्मीद है.
- Posted by Vivek
- Updated: July 07, 2022 07:21 PM IST

भारत और इंग्लैंड (INDvsENG) के बीच तीन टी20 मैचों की धमाकेदार सीरीज का आगाज गुरुवार से होने जा रहा है. पिछले साल बाकी रह गया एकमात्र टेस्ट मैच जो हाल ही खेला गया भारत को हार का सामना करना पड़ा था और सीरीज 2-2 से बराबर रही. लेकिन अब टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम काफी मजबूत लग रही है क्योंकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम में वापस आ गए हैं और आखिरी के दोनों मैचों के लिए विराट कोहली जैसे टीम के सीनियर खिलाड़ी भी टीम को ज्वाइन कर लेंगे. ऐसे में ये माना जा रहा है कि यह टी20 सीरीज काफी धमाकेदार रहने वाली है.
पहला मैच 7 जुलाई को खेला जाएगा. भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 3 टी-20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. पहला टी-20 मैच साउथैम्पटन में खेला जाएगा तो वहीं दूसरी टी-20 मैच बर्मिंघम में खेला जाने वाला है. सीरीज का तीसरा टी-20 मैच नॉर्टिंघम में (Nottingham) में खेला जाएगा. टी-20 सीरीज के बाद टीम इंडिया वनडे सीरीज खेलेगी. वनडे सीरीज का आगाज 13 जुलाई से होगा.
All set for the T20Is ✅
— BCCI (@BCCI) July 7, 2022
LIVE action starts in a few hours! ⏳#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/2UkMFLdmNw
मौसम की बात करें तो बीसीसीआई ने मैच से कुछ ही घंटे पहले एक वीडियो शेयर किया है जिसमें टीम इंडिया प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहा है मैदान पर कुछ बादल दिखाई दे रहे हैं लेकिन बताया जा रहा कि बारिश इस मैच में दखल नहीं देगी और 12 से 15 डिग्री सेलसियस रहने की उम्मीद है.

भारत में किस समय देखा जा सकता है मैच
- पहला टी-20 मैच- समय भारत में- 10.30 pm
- दूसरा टी-20 मैच- समय भारत में - 7.00 pm
- तीसरी टी-20 मैच- समय भारत में-7.00 pm
अगर टीम की बात करें तो पहले मैच के भारतीय टीम कुछ इस प्रकार है : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक