विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2024

ND vs ENG, Semifinal: इन 5 सबसे बड़ी वजहों ने टीम इंडिया को दिलाया तीसरी बार फाइनल का टिकट

Team India reaches in to Final: यूं तो भारत की जीत की कई वजह रहीं, लेकिन ये 5 ऐसी वजह रहीं, जिन्होंने इंग्लैंड का बोरियाज-बिस्तर बांध दिया

ND vs ENG, Semifinal: इन 5 सबसे बड़ी वजहों ने टीम इंडिया को दिलाया तीसरी बार फाइनल का टिकट
Axar Patel: अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया
नई दिल्ली:

जारी टी20 विश्व कप (T20 World Cip 2024) में वीरवार को टीम इंडिया नें गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में वर्तमान चैंपियन इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर तीसरी बार मेगा इवेंट के फाइनल में जगह बना ली. इससे पहले साल 2007, 2014 में भारत ने मेगा इवेंट के फाइनल में जगह बनाई थी. निश्चित तौर पर कई ऐसे कारण रहे, जिसने टीम को फाइनल (India reaches in to Final) में जगह दिलाने में योगदान दिया. चलिए आप उन 5 सबसे बड़ी वजहों के बारे में जान लीजिए, जिसने भारत को फाइल का टिकट दिलाने में अहम भूमिका अदा की. वास्तव में ये 5 प्रचंड वार इंग्लैंड  पर हुए, तो सेमीफाइनल मुकाबला पूरी तरह से एकतरफा बन गया, जो किसी ने भी नहीं सोचा था. 

1. रोहित की बेजोड़ पारी

विराट कोहली (9) की एक और नाकामी और फिर ऋषभ पंत (9) के भी पावर-प्ले में लौटने के बावजूद जो एक बड़ा पहलू बहुत ही अहम रहा, वह यह कि रोहित ने तेवरों से समझोता नहीं किया. वहीं, उन्होंने सूर्यकुमार यादव के साथ तीसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी भी की, लेकिन इससे इतर टीम का स्कोर और बाकी बल्लेबाजों को पॉजिटिव रखने में अहम रही उनकी 57 रन की तेज-तर्रार पारी. इसके लिए उन्होंने 39 गेंद खेलीं, तो 6 चौके और 2 छक्के लगाए

2. बटलर पस्त...और जीत पावर-प्ले की लड़ाई!

इंग्लैंड के लिए जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य हासिल करने में कप्तान बटलर एक बड़ा कारक थे. शुरुआती पलों को बटलर ने अच्छी तरह से काटा, लेकिन जब लग रहा था कि वह जम गए हैं, तब अक्षर पटेल ने उन्हें पंत के हाथों लपकवाकर इंग्लैंड का ऐसा सुर बिगाड़ा कि यहां से उसकी पारी का पतन ही होता गया. भारत ने दो और विकेट चटकाए और पावर-प्ले (शुरुआती 6 ओवर) में भारत ने दो विकेट  और चटकाए, तो 39 रन पर तीन विकेट के साथ ही तस्वीर बहुत हत तक साफ हो  गई कि पलड़ा किस ओर झुकने जा रहा है

3. अक्षर का वार टॉप ऑर्डर तार-तार

रोहित का अक्षर को तीसरे ही ओवर में गेंद थमाने का फैसला एक बड़ा तुरुप का पत्ता साबित हुआ. अक्षर ने अपने ओवर की पहली ही गेंद पर बटलर को आउट कर गेट खोला, तो इसमें उन्होंने पावर-प्ले के आखिरी ओवर में जॉनी बैर्यस्टो को बोल्ड करके इंग्लैंड के एक और बड़े मैच विनर को चलता कर दिया. कुछ देर बाद ही अक्षर ने मोइनल अली का विकेट लेकर इंग्लैंड के टॉर ऑर्डर को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया. अक्षर का कोटा () भारत की जीत में एक बड़ा कारक साबित हुआ


4. कुलदीप के तीन वार, इंग्लिश कैंप में हाहाकार

अक्षर के बेहतरीन आगाज को कुलदीप यादव ने ठीक उसी अंदाज में ऊपर उठाया, जो सुर अक्षर ने लगाया था. पावर-प्ले के बाद दूसरे यानी आठवें ओवर की पहली ही गेंद सैम करन (2) को नीची रहती गेंद पर चलता किया, तो यहां से हैरी ब्रूक (25) और क्रिस जॉर्डन (1) के रूप में तीन विकेट लेकर इंग्लिश कैप में हाहाकार मचा दिया.

5. सूर्यकुमार ने फिर समय पर दिया टॉनिक

सूर्यकुमार यादव मेगा इवेंट में टीम इंडिया के लिए एक ऐसी दवा बन चुके हैं, जो बीमारी में टॉनिक का काम करता है. और इंग्लैंड के खिलाफ भी ऐसा ही हुआ. जब भारत के विकेट सस्ते में गिर गए थे और रोहित और उन पर टीम को उबारने का दबाव था, तो ऐसे समय यादव ने फिर से 36 गेंदों पर 4 चौकों और 2 छक्कों से तेज 47 रन बनाकर टीम को न केवल ट्रैक पर बनाए रखा, बल्कि 171 का स्कोर दिलाने में अभी अहम भूमिका अदा की.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: