
Rohit Sharma's Speical record: कभी-कभी आपका अनुमान इतना सटीक होता है कि आप उसी में लड़ने से पहले जीत जाते हो. और अपने टीम के फाइनल में पहुंचने का अनुमान भारतीय कप्तान रोहित (Rohit Sharma) को मैच से पहले ही हो हो गया था. वीरवार को जारी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) के फाइनल में टॉस के समय सही रोहित ने ऐसा सटीक दावा किया, जो दो सौ फीसद सही साबित हुआ. और भारतीय कप्तान टॉस हारने के बावजूद मैच के बाजीगर बन गए, लेकिन बटलर टॉस जीतने के बावजूद बुरी तरह औंधे मुंह गिरे.
बल्लेबाजों ने पूरा कि मन की बात
टॉस हारने के बाद रोहित ने कहा था कि जाहे कुछ भी होता, हम पहले बल्लेबाजी ही करना पसंद करते, लेकिन हमें पहले से ही बैटिंग मिल चुकी है. मतलब बटलर ने टॉस जीतने के बाद एक तरह से रोहित को उनके मन की चीज थमा दी. इसे ऐसे भी कह सकते हैं कि उन्होंने अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली. बहरहाल रोहित ने कहा कि हम पहले बैटिंग कर स्कोरबोर्ड पर रन टांगना चाहते थे. समय गुजरने के साथ ही पिच के धीमा होने की उम्मीद है यह बात हमें फायदा दिलाएगी. पहले तो बल्लेबाजों ने बड़ा स्कोर टांगकर रोहित की मन की बात पूरी कही, तो इसके बाद दूसरी पाली में रोहित का बड़ा दावा एकदम सही निकला.
दो सौ फीसद सही निकला दावा
वास्तव में रोहित का यह अनुमान कितना सही साबित निकला, यह आप अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के प्रदर्शन से महसूस कर सकते हैं, जिन्होंने मिलकर छह विकेट लेकर इंग्लैंड को फाइनल की रेस से नॉकआउट कर दिया. मतलब आप इसे ऐसे भी कह सकते हैं कि टॉस जीतने के बाद बटलर ने रोहित के मन की मुराद पूरी करते हुए रोहित की पसंद का फैसला लेते हुए पहले बॉलिंग करने का फैसला किया, जो उनके लिए आत्मघाती साबित हुआ. जारी समय के हिसाब से पिच धीमी और नीची होती गई और इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए सही टाइमिंग हासिल करना, स्ट्रोक लगाना जी का जंजाल साबित हुआ और इंग्लैंड बल्लेबाज लगातार इसमें धंसते चले गए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं