
Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांचवें और आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन शानदार शतक (103) बनाया. यह उनके करियर का 12वां शतक रहा. रोहित का शतक (Rohit Sharma century) का शतक आना भर था कि यह देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. साथ ही, उनके समर्थक भी उमड़ पड़े इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ज्यॉफ बॉयकॉट को करारा जवाब देने के लिए. यह रोहित के शतक का भी असर रहा कि भारत दूसरे दिन की समाप्ति पर 255 रन की बढ़त लेकर ड्राइविंग सीट पर आ गया है. दिन का खेल खत्म होने के समय भारत ने 8 विकेट पर 483 रन बना लिए हैं. जाहिर है कि भारत अपनी बढ़त को और आगे लेकर अंग्रेजों पर और शिकंजा कस सकता है.
यह भी पढ़ें:
बॉयकॉट के इस बयान ने किया था नाराज
दरअसल रोहित ने शतक से बॉयकॉट को जवाब दिया, तो भारतीय कप्तान के समर्थक भी बॉयकॉट पर टूट पड़े. दरअसल कुछ दिन पहले ही बॉयकॉट ने कहा था कि रोहित शर्मा 37 साल के हो चुके हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ समय निकल चुका है. लेकिन रोहित ने महान खिलाड़ी की तरह जवाब दिया है. और अभी सीरीज में एक पारी बाकी रहने तक रोहित 44.44 के औसत से 400 बनाकर दोनों ही टीमों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में चौथे नंबर पर हैं.
रोहित के फैंस बिल्कुल भी नहीं सुनेंगे, दिया करारा जवाब
अब बॉयकॉट हों या कोई और हो, अगर रोहित को कुछ कहा जाएगा, तो भला उनके करोड़ों चाहने वाले कहां चुप बैठने वाले हैं. सोशल मीडिया पर आप इन चाहने वालों के जवाब देखें
कैफ का बयान ही बॉयकॉट को चुप करने के लिए काफी है
Rohit sharma is a modern day great. #Rohit
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) March 8, 2024
अब इस पर क्या ही कहा जाए
ROHIT SHARMA HAS 35 HUNDREDS AFTER THE AGE OF 30.
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 8, 2024
- This is madness....!!! pic.twitter.com/cQnmLs9NLm
उम्मीद है कि यह बॉयकॉट तक जरूर पहुंचेगा
Ro-hit #𝐈𝐍𝐃𝐯𝐄𝐍𝐆 #𝐈𝐍𝐃𝐯𝐬𝐄𝐍𝐆 #𝐄𝐍𝐆𝐯𝐬𝐈𝐍𝐃 #𝐓𝐞𝐬𝐭𝐂𝐫𝐢𝐜𝐤𝐞𝐭 🇬🇧 pic.twitter.com/OuetLlMIkv
— Kapil Pratap Singh (@kapil9994) March 8, 2024
(जारी है...)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं