विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2024

Ind vs Eng: "रोहित की कप्तानी बेहतर नहीं थी..." खिसियाए इंग्लिश दिग्गज को हजम नहीं हुई अपनी टीम की हार

Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित के नेतृत्व को दुनिया सराह रही है, लेकिन अंग्रेज दिग्गज अपनी टीम की हार से तिलमिला उठा हैं

Ind vs Eng:  "रोहित की कप्तानी बेहतर नहीं थी..." खिसियाए इंग्लिश दिग्गज को हजम नहीं हुई अपनी टीम की हार
Ind vs Eng: पूरा क्रिकेट जगत रोहित की कप्तानी को सराह रहा है, लेकिन इंग्लैंड के पूर्व ऑफी की सोच कुछ और ही है
धर्मशाला:

ऐसा लगता है कि इंग्लैंड के पूर्व दिग्गजों को भारत से मिली 4-1 से करारी हार बिल्कुल भी नहीं पच रही है. इन्होंने भारत की तारीफ करने के बजाय उल्टा-सीधा बोलना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में इंग्लैंड के पूर्व ऑप स्पिनर ग्रीम स्वान ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर निशाना  साधा है. पूर्व ऑफी ने कहा कि पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में रोहित की कप्तानी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) से बेहतर नहीं थी, लेकिन उनके गेंदबाजों ने कामल किया. और इसी बड़ी वजह से भारत सीरीज 4-1 से जीतने में सफल रहा. श्रृंखला शुरू होने से आखिर तक स्टोक्स की नेतृत्व शैली ने सभी का ध्यान खींचा, लेकिन रोहित की अगुवाई वाली भारतीय टीम लगातार चार मैच जीत कर बड़े अंतर से श्रृंखला अपने नाम करने में सफल रही.

यह भी पढ़ें:

भारतीय बल्लेबाजों ने मचा दी खलबली, बना दिया मेगा रिकॉर्ड, 92 साल में पहली बार हुआ

स्वान ने कहा,‘मुझे नहीं लगता कि एक कप्तान के रूप में वह बेहतर थे क्योंकि उनके गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की. उनके पास अच्छी मारक क्षमता थी.' उन्होंने कहा,‘मुझे गलत मत समझो, रोहित शर्मा अच्छे कप्तान हैं, लेकिन मेरा मानना है कि अगर आप इस संदर्भ में कहते हैं कि स्टोक्स ने खराब कप्तानी की तो मुझे लगता है कि आप गलत कह रहे हैं.'

स्वान ने कहा,‘रोहित शर्मा के गेंदबाजों ने वास्तव में कमाल की गेंदबाजी की. पहले मैच में वे नहीं चल पाए लेकिन अंतिम चार मैच में उन्होंने शानदार गेंदबाजी करके कप्तान का काम आसान किया.' इंग्लैंड की आक्रामक अंदाज में खेलने की शैली ‘बैजबॉल' इस श्रृंखला में नहीं चल पाई, लेकिन स्वान का मानना है कि स्टोक्स की टीम उस तरह की क्रिकेट नहीं खेल पाई जिसने हाल में उसे सफलता दिलाई थी. उन्होंने कहा,‘मुझे लगता है कि इंग्लैंड कि इस श्रृंखला में कमजोरी यह रही कि वह साहसिक क्रिकेट नहीं खेल पाया. मेरा मानना है कि वह उस तरह की क्रिकेट नहीं खेल पाया जिसे मीडिया के आप लोग ‘बैजबॉल' कहते हैं.'


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com