
ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में 2-1 से धूल चटाने के बाद अब जल्द ही टीम इंडिया जल्द ही घर आने वाली इंग्लैंड टीम को सबक सिखाने की तैयारी में जुट जाएगी. विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है, लेकिन बाकी दो टेस्ट मैचों के लिए भी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चोट के कारण बाहर हो गए हैं. मतलब अब रवींद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज ही नहीं खेल पाएंगे. ध्यान दिला दें कि सीरीज का पहला टेस्ट मैच चेन्नई में खेला जाएगा. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चोट के कारण बीच सीरीज से वापस भारत लौट आए थे. भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट, पांच टी20 और तीन वनडे मैच खेले जाएंगे.
यह भी पढ़ें: जीत के बाद शहर लौटने पर मुंबई क्रिकेटरों को दी गयी यह सलाह
Ravindra jadeja is out of England test series
— K I R A N ???????? (@Kiran_reddy_k) January 21, 2021
"He's out of Check collection and he'll take greater than six weeks to recuperate utterly. The selectors will take a name later, whether or not to incorporate him within the workforce for the shorter codecs,” - BCCI official pic.twitter.com/iHcTr6mQkP
रवींद्र जडेजा को सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट में बैटिंग के दौरान उनके बाएं हाथ में मिचेल स्टॉर्क की गेंद लग गयी थी. चोट से जडेजा के बाएं हाथ का अंगूठा टूट गया था और वह आगे मैच में हिस्सा नहीं ले सके थे. लेकिन इस हालात के बावजूद टीम रहाणे 2-1 से सीरीज जीतने में कामयाब रही. जडेजा गाबा टेस्ट में नहीं खेले और अब इंग्लैंड के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज में भी वह किसी मुकाबले का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. जडेजा को चोट से उबरने में छह हफ्ते का समय लगेगा.
यह भी पढ़ें: IPL 2021 के लिए सभी टीमों द्वारा रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों का ऐलान, जाने पूरी लिस्ट
ऑस्ट्रेलिया में जडेजा के अंगूठे का ऑपरेशन हुआ था, लेकिन अब खबर यह है कि ऑलराउंडर को चोट से उबरने में कम से कम छह हफ्ते लगेंगे. इसके बाद भी उन्हें पुनर्वास कार्यक्रम से गुजरना होगा और प्रैक्टिस मैच भी खेलने होंगे. बीसीसीआई अधिकारी की एक अखबार से बातचीत के अनुसार अभी इसको लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ टी20 या वनडे सीरीज में वापस लौटेंगे या नही. इस बारे में फैसला बाद में लिया जाएगा.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं