
Ravichandran Ashwin: रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में जारी तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के बाद टीम से हट गए. वजह यह है अश्विन की मां की तस्वीर बहुत ज्यादा खराब है. और इस मौके पर BCCI और टीम ने उन्हें पूरा समर्थन देने की बात कही है. और इस बात की बहुत ज्यादा संभावना है कि अश्विन बाकी बचे दो टेस्ट मैचों में भी शायद ही खेल पाएं. बहरहाल, इसी के साथ यह भी चर्चा शुरू हो गई है कि अश्विन की जगह बोर्ड किसे टीम में चुनेगा. यह चर्चा जारी है क्योंकि BCCI ने अभी तक अश्विन के विकल्प के नाम का ऐलान नहीं किया है, लेकिन यहां कुछ खिलाड़ी हैं, जिनमें से कोई एक अगले दो टेस्ट मैचों में भारतीय इलेवन का हिस्सा बन सकता है.
यह भी पढ़ें:
इस स्पेशल रिकॉर्ड के साथ सरफराज ने किया करियर का आगाज, भारतीय इतिहास के केवल दूसरे बल्लेबाज बने

Photo Credit: Twitter
1. सौरभ कुमार
यूपी से आने वाला यह लेफ्ट-आर्मर स्पिनर एक बार फिर से रंग में आ गया है. उन्हें दूसरे टेस्ट में रवींद्र जडेजा के चोटिल होने के बाद टीम से जोड़ा गया था, लेकिन जडेजा के फिर से जुड़ने के उन्हें हटना पड़ा. लेकिन अब जब अश्विन बाहर हो गए हैं, तो सौरभ का रास्ता फिर से बनता दिखाई पड़ रहा है. पहली पार सौरभ को साल 2022 में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में चुना गया था, लेकिन उन्हें मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. अब देखते हैं कि BCCI उन्हें फिर से कॉल करता है या नहीं. हालांकि, यह भी एक पहलू है कि इलेवन में तीन लेफ्ट-आर्म स्पिनर दिखना एक आदर्श स्थिति नहीं है. ऐसे में देखना होगा कि सेलेक्टर्स फिर से सौरभ को याद करते हैं या नहीं.

2. वॉशिंगटन सुंदर
अश्विन की जगह लेने के एक और मजबूत दावेदार वॉशिंगटन सुंदर रहे हैं, जो चार टेस्ट मैच खेल चुके हैं. सुंदर ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच 2021 में अहमदाबाद में इंग्लैंड के लिए खेला था, लेकिन यह भी एक बड़ा तथ्य है कि वॉशिंगटन व्हाइट-बॉल फॉर्मेट के ज्यादा अनूकूल हैं. उनके पास ज्यादा या जरूरी घुमाव नहीं है, जो विकेट लेने की गारंटी दे. विदेशी पिचों पर वह जरूर तुलनात्मक रूप से फायदे में रहते हैं, जहां ज्यादा घुमाव की जरुरत नहीं पड़ती. ऐसे में दावेदारी के बावजूद देखने वाली बात होगी कि वह खेलेंगे या नहीं.

3. जयंत यादव
अब जबकि अंग्रेजों के खिलाफ उंगलियों से ज्यादा घुमाव हासिल करने वाले ऑफ स्पिनर की जरुरत है. और घरेलू क्रिकेट में कोई उभरता युवा ऑफ स्पिनर भी नहीं देख रहा, तो ऐसे में भारतीय प्रबंधन का वोट 35वें साल में चल रहे और भारत के लिए छह टेस्ट खेल चुके हरियाणा के जयंत यादव को जा सकता है. वह खेले 6 टेस्ट में 16 विकेट ले चुके हैं और रेड-बॉल से विशेषज्ञ गेंदबाज भी हैं, तो वहीं हालात उन्हें इलेवन में एकदम फिट साबित करते दिख रहे हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यही है कि क्या BCCI बाकी दो टेस्ट के लिए जयंत यादव को कॉल करेगा. इस जारी सीजन में यादव 4 मैचों में 21 विकेट चटकाए हैं, लेकिन सबसे अहम बात यह है कि उन्होंने पारी में पांच विकेट तीन बार लिए हैं. ऐसे में जयंत का दावा सबसे ज्यादा मजबूत है
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं