
इंग्लैंड ने मंगलवार को टीम इंडिया को 8 विकेट से हराकर तीन वनडे मैचों की सीरीज 2-1 के अंतर से जीत ली है. सीरीज का तीसरा मैच एकदम एकतरफा रहा और मेजबान इंग्लैंड ने बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग, तीनों ही क्षेत्रों में टीम इंडिया को मात दी. भारतीय टीम ने इंग्लैंड के आमंत्रण पर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 256 रन बनाए. यह स्कोर मेजबान टीम के लिए बेहद साधारण साबित हुआ. उसने जो रूट के नाबाद शतक और मोर्गन के नाबाद 88 रनों की मदद से लक्ष्य मात्र दो विकेट खोकर हासिल किया. भारतीय पारी के दौरान एमएस धोनी को अपनी 'धीमी' बल्लेबाजी के लिए सोशल मीडिया पर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा. धोनी ने मैच में 66 गेंदों पर चार चौकों की मदद से (स्ट्राइक रेट 63.64) 42 रन बनाए थे. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान से धमाकेदार पारी की उम्मीद लगाए फैंस ने इस पर नाराजगी जताई. गौरतलब है कि इससे पहले सीरीज के दूसरे मैच में भी धोनी ने बेहद सुस्त पारी खेलते हुए 59 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 37 रन (स्ट्राइक रेट 62.71) बनाए थे तो भी कुछ क्रिकेटप्रेमियों ने उनकी खिंचाई की थी. इन दोनों ही मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था.
Think India's batting would be stronger in this match if Dinesh kept wicket and replaced Dhoni and Rahul stayed in the team. But Dhoni seems to be undroppable, of course.
— John Etheridge (@JohnSunCricket) July 17, 2018
The way Dhoni batted after Virat's wicket was RIDICULOUS. One word, ridiculous. He need not hit sixes and fours every ball. It's the singles that matter. Dot balls made the situation extremely poor. That's not how it works. #ENGvIND
— Jaanvi (@ThatCricketBuff) July 17, 2018
Come on Dhoni,
— SIDDHESH JADHAV (@Siddhesh056) July 17, 2018
Entire nation is eagarly awaiting for your Retirement Announcement! Do it fast! @msdhoni #ENGvIND #3rdODI #emoji
Here's the video of the MS Dhoni taking the ball from umpires after the game. #ENGvIND pic.twitter.com/C14FwhCwfq
— Sai Kishore (@KSKishore537) July 17, 2018
मैच के बाद एक और घटना ने हर किसी को ध्यान आकर्षित किया. मैच में टीम इंडिया की हार के बाद जब खिलाड़ी वापस लौट रहे थे तो धोनी ने अम्पायर से आग्रह करते हुए गेंद अपने पास रख ली. धोनी के अपने पास गेंद रखने के बाद तो सोशल मीडिया पर कमेंट्स का दौर शुरू हो गया. कई क्रिकेटप्रेमियों ने अनुमान लगाया कि धोनी अब शायद अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर से संन्यास लेना चाहते हैं और इसी मकसद से उन्होंने गेंद यादगार के तौर पर अपने पास रखी है. कई अन्य लोगों ने भी इसी तरह के कयास लगाए.
Dhoni did this only to shift focus of journos
— urstrulyKajal
Ab kiski ko nahi padi ki series haar gaye....Sab lage pade ki Dhoni ne kyu ball li....Masterstroke!!! pic.twitter.com/7RjpLV3rmR
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं