विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2018

Ind vs Eng: MS धोनी ने अम्‍पायरों से मांगी गेंद तो शुरू हुआ संन्‍यास की अटकलों का दौर..

Ind vs Eng: MS धोनी ने अम्‍पायरों से मांगी गेंद तो शुरू हुआ संन्‍यास की अटकलों का दौर..
इंग्‍लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 'धीमी' बल्‍लेबाजी को लेकर धोनी क्रिकेटप्रेमियों के निशाने पर रहे (फाइल फोटो)
हेडिंग्‍ले:

इंग्‍लैंड ने मंगलवार को टीम इंडिया को 8 विकेट से हराकर तीन वनडे मैचों की सीरीज 2-1 के अंतर से जीत ली है. सीरीज का तीसरा मैच एकदम एकतरफा रहा और मेजबान इंग्‍लैंड ने बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग, तीनों ही क्षेत्रों में टीम इंडिया को मात दी. भारतीय टीम ने इंग्‍लैंड के आमंत्रण पर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 256 रन बनाए. यह स्‍कोर मेजबान टीम के लिए बेहद साधारण साबित हुआ. उसने जो रूट के नाबाद शतक और मोर्गन के नाबाद 88 रनों की मदद से लक्ष्‍य मात्र दो विकेट खोकर हासिल किया. भारतीय पारी के दौरान एमएस धोनी को अपनी 'धीमी' बल्‍लेबाजी के लिए सोशल मीडिया पर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा. धोनी ने मैच में 66 गेंदों पर चार चौकों की मदद से (स्‍ट्राइक रेट 63.64) 42 रन बनाए थे. टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान से धमाकेदार पारी की उम्‍मीद लगाए फैंस ने इस पर नाराजगी जताई. गौरतलब है कि इससे पहले सीरीज के दूसरे मैच में भी धोनी ने बेहद सुस्‍त पारी खेलते हुए 59 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 37 रन (स्‍ट्राइक रेट 62.71) बनाए थे तो भी कुछ क्रिकेटप्रेमियों ने उनकी खिंचाई की थी. इन दोनों ही मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था.

 

 

 

मैच के बाद एक और घटना ने हर किसी को ध्‍यान आकर्षित किया. मैच में टीम इंडिया की हार के बाद जब खिलाड़ी वापस लौट रहे थे तो धोनी ने अम्‍पायर से आग्रह करते हुए गेंद अपने पास रख ली. धोनी के अपने पास गेंद रखने के बाद तो सोशल मीडिया पर कमेंट्स का दौर शुरू हो गया. कई क्रिकेटप्रेमियों ने अनुमान लगाया कि धोनी अब शायद अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर से संन्‍यास लेना चाहते हैं और इसी मकसद से उन्‍होंने गेंद यादगार के तौर पर अपने पास रखी है. कई अन्‍य लोगों ने भी इसी तरह के कयास लगाए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: