
भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने वीरवार को कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट में अनुभवी रिद्धिमान साहा पर ऋषभ पंत को तरजीह दी जायेगी. कोहली ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘ऋषभ पंत यह मैच खेलेंगे. वह अच्छी लय में है और खेल के सभी पहलुओं पर काफी मेहनत कर रहे हैं.'पंत ने ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट में 89 रन की नाबाद पारी खेलकर भारत को श्रृंखला 2-1 से जीतने में सूत्रधार की भूमिका निभाई थी.कप्तान कोहली ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में उसका प्रदर्शन भविष्य के लिये उम्मीद बंधाता है.'
यह भी पढ़ें: इंग्लिश पूर्व दिग्गज केविन पीटरसन भारत की इस अदा पर फिदा हुए, पीएम मोदी ने दिया यह जवाब
When he gets going, it is a sight to watch
— BCCI (@BCCI) February 4, 2021
As we gear up for the 1st @Paytm #INDvENG Test, let's relive #TeamIndia skipper @imVkohli's match-winning double ton against England in Mumbai
Watch
इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में टीम संयोजन का संकेत देते हुए कोहली ने कहा,‘फोकस ऐसे गेंदबाजों पर होगा जो बल्लेबाजी भी कर सकें,' उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के बारे में उन्होंने कहा कि उन दोनों का अच्छा तालमेल है. कोहली की गैर मौजूदगी में रहाणे ने ही आस्ट्रेलिया में तीन टेस्ट में भारत की कप्तानी करके ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. साथ ही, चल रहे किसान आंदोल पर विराट बोले, ‘देश में चल रहे सभी मसलों की तरह हमने टीम बैठक में इस पर भी बात की. सभी ने अपनी राय रखी कि उन्हें क्या करना है. इतना ही है. इसके बारे में संक्षेप में बात हुई जिसके बाद टीम और मैच को लेकर रणनीति पर बात की.'
यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन मामले में सचिन तेंदुलकर ने किया ट्वीट, बोले- भारतीय भारत को जानते हैं, विदेशी ताकतें..'
बुधवार को कोहली , सचिन तेंदुलकर, कोच रवि शास्त्री समेत कई भारतीय क्रिकेट सितारों ने किसानों के प्रदर्शन पर अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना समेत कुछ अंतरराष्ट्रीय हस्तियों के सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने के बाद देश में एकजुटता बनाये रखने की अपील की थी. कोहली ने ट्वीट किया था ,‘असहमति के इस दौर में एकजुटता बनाये रखें. किसान देश का अभिन्न अंग हैं और मुझे यकीन है कि सभी पक्षों के बीच आपसी सहमति से कोई हल निकल आयेगा.'
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट श्रृंखला शुक्रवार से शुरू होगी.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं