
Kevin Pietersen on England Run chase target : दूसरे टेस्ट मैच को जीतने के लिए इंग्लैंड को 399 रन बनाने होंगे. तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड ने 67 रन एक विकेट पर बना लिए थे. अब इंग्लैंड को चौथे दिन 332 रन और बनाने हैं. ऐसे में इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज केविन पीटरसन ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया है और टीम इंडिया को एक तरह से चेतावनी दे डाली है. पीटरसन ने सोशल मीडिया मंच "एक्स" पर पोस्ट शेयर किया और इंग्लैंड टीम की तारीफ की. पीटरसन ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "आज इंग्लैंड कितना अच्छा खेला था. 10 विकेट चाहिए थे और 10 विकेट मिल गये. कप्तानी भी शानदार थी. आज शाम को बिस्तर पर जाने वाली भारतीय टीम के दिमाग में यह बात चल रही होगी कि विकेट अभी भी अच्छा है और इंग्लैंड कल ही इस खेल को जीतने की कोशिश करेगा."
बता दें कि इंग्लैंड की टीम "बैजबॉल" की रणनीति के लिए जानी जाती है. अब चौथे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज आक्रमक क्रिकेट खेलकर भारतीय गेंदबाजों को बेअसर करने की कोशिश करेंगे. ऐसे में आज भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी की भी परिक्षा होगी. मैक्कुलम की रणनीति का जवाब भारतीय गेंदबाज किस अंदाज में देते हैं, यह देखने वाली बात होगी.
बता दें कि एशिया में इंग्लैंड का सबसे बड़ा रन चेस 209 रन हैं. जो उन्होंने 2009 में मीरपुर टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ हासिल किया था. भारत के खिलाफ साल 1972 में इंग्लैंड ने 208 रन बनाकर दिल्ली टेस्ट मैच को जीतने में सफलता हासिल की थी.
टेस्ट में एशिया में इंग्लैंड का सबसे ज्यादा रन चेज़
209/5 बनाम पाकिस्तान - लाहौर (1961)
209/1 बनाम बांग्लादेश - मीरपुर (2009)
208/4 बनाम भारत - दिल्ली (1972)
170/2 बनाम पाकिस्तान - कराची (2022)
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे सफल रन चेज़
418 - वेस्टइंडीज Vs ऑस्ट्रेलिया, एंटीगुआ में
414 - दक्षिण अफ्रीका vs ऑस्ट्रेलिया, पर्थ
404 - ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड, लीड्स
403 - भारत Vsवेस्ट इंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन
395 - वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश, चटगांव
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं