
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट के तीसरे दिन ही मेहमानों को पारी और 64 रन से से हराने के बाद कई अहम पहलुओं पर रोशनी डाली. इस टेस्ट के साथ ही टीम रोहित ने अंग्रेजों के खिलाफ सीरीज में पिछड़ने के बाद 4-1 से जीत दर्ज करने का ऐतिहासिक कारनामा किया. आखिरी टेस्ट के प्लयेर ऑफ द मैच कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) रहे, तो प्लेयर ऑफ द सीरीज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को चुना गया और रोहित ने इन दोनों सहित कई अहम पहलुओं के महत्व को बयां किया.
यह भी पढ़ें:
रोहित शर्मा ने शतक ठोका लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, विश्व क्रिकेट भी चौंका, इस मामले में निकले सबसे आगे
भारतीय कप्तान ने जीत के बाद कहा कि अगर आप इस तरह से टेस्ट जीतते हैं, तो इसके लिए हर बात का सही घटित होना जरूरी है. कुछ मोड़ पर कुछ खिलाड़ी जाते हैं, कुछ आते हैं और हम यह जानते हैं. इस टीम के खिलाड़ियों के पास अनुभव कम हो सकता है, लेकिन ये बहुत ज्यादा क्रिकेट खेल चुके हैं. और मैं कह सकता हूं कि इन खिलाड़ियों ने दबाव के पलों में शानदार प्रदर्शन किया
जीत के श्रेय के सवाल पर रोहित ने कहा कि सभी खिलाड़ी श्रेय के हकदार हैं और यह देखना बहुत ही सुखद था. जब आप इस अंदाज में सीरीज जीतते हैं, तो हम रन बनाने वाले बल्लेबाजों या शतकों की बात करते हैं, लेकिन टेस्ट जीतने के लिए बीस विकेट भी चटकाने पड़ते हैं. उन्होंने कहा कि यह देखना बहुत ही शानदार था कि गेंदबाजों ने जिम्मेदारी ली. हालिया समय में हमने कुलदीप यादव के साथ बातचती की थी. उनके भीतर क्षमता है. औ पहली पारी में जब हम बैकफुट पर थे, जब उन्होंने वास्तव में बहुत ही अच्छी गेंदबाजी की. कुलदीप ने चोट के बाद वापसी की. उन्होंने एनसीए में खुद पर काम किया और वह बहुत ज्यादा प्रयास कर रहे हैं. सबसे सुखद कुलदीप की बैटिंग देखना था.
प्लेयर ऑफ द सीरीज यशस्वी जायसवाल के सवाल पर रोहित ने कहा कि उन्हें लंबा सफर तय करना है. और उनका आगाज बहुत ही शानदार रहा है. जब किसी खिलाड़ी के पास ऐसी प्रतिभा होती है, तो वह पहली ही गेंद से गेंदबाजों पर दबाव बना सकता है. निश्चित तौर पर आने वाले समय में जायसवाल की राह में काफी चुनौतियां हैं. वह एक मजबूत व्यक्तित्व का धन है और उसे चुनौतियां पसंद हैं. और उसे बड़े स्कोर बनाना पसंद हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं