
टेस्ट क्रिकेट के अनुकूल पिचें तैयार नहीं करने के लिये बीसीसीआई (BCCI) की आलोचना करते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने कहा कि ‘भारत को अपनी मनमर्जी चलाने के लिये जितनी अधिक छूट दी जाएगी', उतना ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) बेअसर नजर आएगी. इंग्लैंड को गुरुवार को तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ही 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा जिससे भारत ने चार मैचों की श्रृंखला में 2-1 से बढ़त बना ली. चौथा टेस्ट मैच भी चार मार्च से इसी मैदान पर खेला जाएगा और सभी की रुचि अब इस बात में है कि इस टेस्ट में क्यूरेटर कैसी पिच तैयार करते हैं. पिच कैसी होगी, यह चार मार्च के दिन ही सुबह को साफ होगा, लेकिन इसे लेकर इंग्लैंड क्रिकेटरों में चिंता का माहौल है.
करियर में 504 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज ने लिया संन्यास
वॉन ने डेली टेलीग्राफ में लिखा, ‘भारत जैसे शक्तिशाली देशों को इसके लिये जितनी अधिक छूट दी जाएगी आईसीसी उतना अधिक बेअसर नजर आएगा.' उन्होंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा, ‘भारत जैसी पिच तैयार करना चाहता है खेल की संचालन संस्था उसे इसके लिये छूट देती है और इससे टेस्ट क्रिकेट को नुकसान पहुंचता है.'
वॉन ने लिखा,‘शायद प्रसारक अपने नुकसान की भरपाई की मांग करें तो ही हालात बदलेंगे. खिलाड़ियों के खराब खेलने पर वे मैच जल्दी खत्म होना स्वीकार कर सकते हैं लेकिन मेजबान बोर्ड के ऐसी खराब पिचें बनाने पर नहीं.' वॉन ने लिखा, ‘उनके तीन दिन खराब हुए लेकिन प्रोड्क्शन को तो पैसा देना ही है. वे खुश नहीं होंगे और आगे से टेस्ट मैचों के प्रसारण अधिकारों के लिये दो बार सोचेंगे.'
क्या 'अहमदाबाद स्टेडियम की पिच' खराब थी? जानें ICC का नियम
उन्होंने भारत की जीत को ‘खोखली' कहा लेकिन स्वीकार किया कि मेजबान टीम बेहतर थी. उन्होंने कहा, ‘भारत ने तीसरा टेस्ट जीता लेकिन यह खोखली जीत थी । इस मैच में कोई विजेता नहीं रहा. भारत ने अपना कौशल दिखाया और यह मानने में कोई बुराई नहीं कि उपमहाद्वीप के हालात में वह बेहतर टीम है.'
VIDEO: कुछ दिन विराट कोहली ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं