विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2024

Video: रोहित ने DRS लेकर क्रॉली को करवाया आउट, फिर गुस्से से जश्न मनाकर इंग्लैंड खेमे में मचाई खलबली

Rohit Sharma Angry reaction, रोहित शर्मा का रिएक्शन सोशल मीडिया पर फैन्स के बीच खूब सुर्खियां बटोर रहा है अब रोहित ने गुस्से से...

Video: रोहित ने DRS लेकर क्रॉली को करवाया आउट, फिर गुस्से से जश्न मनाकर इंग्लैंड खेमे में मचाई खलबली
Rohit Sharma का गस्से वाला रिएक्शन

Rohit Sharma Angry reactionदूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की दूसरी पारी में जैक क्रॉली (Zak Crawley) 73 रन बनाकर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की फिरकी का शिकार बने. हालांकि पहले अंपायर ने LBW की अपील के बाद आउट नहीं दिया था लेकिन फिर कप्तान रोहित शर्मा ने DRS लेने का फैसला किया. रोहित के द्वारा लिया गया य ह DRS सही साबित हुआ और क्रॉली 73 रन बनाकर LBW आउट हो गए. दरअसल, कुलदीप ने क्रॉली को मिडिल एंड लेग स्‍टंप  की ओर गुड लेंथ पर गेंद फेंकी, जो पिच पर टप्पा खाने के बाद सीधे पैड पर जा लगी. जिसके बाद गेंदबाज और विकेटकीपर ने पूरे जोश के साथ LBW आउट की अपील की जिसे अंपायर ने ठुकरा दिया. इसके बाद रोहित विकेटकीपर और गेंदबाज से इस बारे में चर्चा करने लगे.

जसप्रीत बुमराह का टेस्ट क्रिकेट में कोहराम, एक साथ तोड़ा मुरलीधरन और हरभजन सिंह का रिकॉर्ड

अपने साथियों से बात करने के बाद रोहित ने DRS लेने का फैसला अंतिम समय में किया. जिसके बाद टीवी रिप्ले में देखने के बाद साफ हो गया कि गेंद इम्पैक्ट इन लाइन पर थी और पिच इन लाइन पर थी. जिसके कारण थर्ड अंपायर ने मैदानी अंपायर को अपना फैसला बदलने को कहा.

वहीं, जैसे ही रोहित ने टीवी पर गेंद की लाइन को देखा वैसे ही भारतीय कप्तान जोश में चीखने लगे और विकेट गिरने का जश्न मनाने लगे. रोहित ने अपनी किस्मत पर यकीन करते हुए DRS लेने का फैसला किया था जिसका फायदा उन्हें मिला और जैक क्रॉली जो अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. LBW आउट होकर पवेलियन जाना पड़ा.

वहीं, रोहित के जश्न ने यकीनन विदेशी खेमे में खलबली मचा दी होगी. दरअसल, तीसरे दिन के खेल खत्म होने के बाद एंडरसन ने यह दावा किया था कि भारत को इंग्लैंड की टीम 60 ओवर के अंदर ही हरा देगी. ऐसे में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी कर एंडरसन के दावों की धज्जियां उड़ा दी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: