Ind vs Eng: जो. रूट को खास तोहफा देने को सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेगी टीम, बेन स्टोक्स ने लिखा

India vs England 1st Test: स्टोक्स ने लिखा, ‘इससे बेहतर कोई उदाहरण नहीं हो सकता कि वह कैसा इंसान है. मेरे कठिन दौर में उसने मेरा काफी साथ दिया. वह उस समय मेरा कप्तान नहीं बल्कि मेरा दोस्त था. मेरी नजर में उसका सम्मान हमेशा बना रहेगा.’

Ind vs Eng: जो. रूट को खास तोहफा देने को सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेगी टीम, बेन स्टोक्स ने लिखा

India vs England: इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने चेन्नई में बेहतरीन बल्लेबाजी की

चेन्नई:

इंग्लैंड के उपकप्तान बेन स्टोक्स ने जो रूट को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक और प्रेरक कप्तान बताते हुए कहा कि उनके सौवें टेस्ट का सही तोहफा भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत ही होगा. स्टोक्स ने ही रूट को उनके सौवें टेस्ट की कैप प्रदान की थी. उन्होंने कहा,‘मैं अगले पांच दिन में बल्ले, गेंद और फील्डिंग में जीत के लिये पूरा प्रयास करूंगा. हम सभी पहला टेस्ट जीतने केा बेताब है. यह जो के लिये बहुत खास होगा.'रूट ने अपने सौवें टेस्ट में शतक जड़कर उसे यादगार बना दिया.

T10: शाहिद अफरीदी ने घूमकर मारा चौका, फिर गेंदबाज की ओर देखकर करने लगे ऐसा इशारा...देखें Video 

स्टोक्स ने ‘द गार्डियन 'में अपने कॉलम में लिखा,‘मैच से पहले कप्तान जो रूट को सौवें टेस्ट की कैप देना खास था. ये खास पल होते हैं जो पूरे कैरियर में आपके साथ रहते हैं.' उन्होंने कहा, ‘लोगों के लिये जो शानदार खिलाड़ी है, दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक और प्रेरक कप्तान भी.'


IND vs ENG: तरसे भारतीय गेंदबाज, तो हुई मीम्स की बरसात, 'कोहली-रोहित को मिली गेंदबाजी करने की सलाह'

उन्होंने कहा,‘लेकिन कुछ लोगों के लिये वह उदार और मननशील व्यक्ति है और शेफील्ड का ऐसा विनम्र इंसान है जो क्रिकेट में अच्छा है.' स्टोक्स ने यह भी बताया कि ब्रिस्टल में एक नाइटक्लब के बाहर झड़प के बाद उनके कैरियर के खराब दौर में कैसे रूट ने उनका साथ दिया था. स्टोक्स ने लिखा, ‘इससे बेहतर कोई उदाहरण नहीं हो सकता कि वह कैसा इंसान है. मेरे कठिन दौर में उसने मेरा काफी साथ दिया. वह उस समय मेरा कप्तान नहीं बल्कि मेरा दोस्त था. मेरी नजर में उसका सम्मान हमेशा बना रहेगा.'
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट कोहली ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.