विज्ञापन

Ind vs Eng: अर्शदीप ने स्टाइल में बनाया टी20 टीम में चयन का जश्न, इस कारनामे के साथ चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ठोका दावा

Arshdeep Sigh: अर्शदीप को शनिवार को भारतीय टी20 टी में चुना गया, लेकिन उन्होंने तो पहले से ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपना "प्रमाण" दे दिया

Ind vs Eng: अर्शदीप ने स्टाइल में बनाया टी20 टीम में चयन का जश्न, इस कारनामे के साथ चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ठोका दावा
Arshdeep Singh: अर्शदीप सुपर लय में चल रहे हैं
नई दिल्ली:

शनिवार को जहां अजित अगरकर एंड कंपनी ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाली पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया, तो जगह  पाने वाले लेफ्टी पेसर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने इसका जश्न अपने ही खास अंदाज में मनाया. शनिवार को वडोदरा में विजय हजारे ट्रॉफी के तीसरे क्वार्टरफाइनल में लेफ्टी पेसर की टीम पंजाब को महाराष्ट्र के हाथों 70 रन से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इसमें अर्शदीप ने अपनी गेंदों का ताप सेलेक्टरों को बहुत ही अच्छी तरह से दिखाया. अर्शदीप ने फेंके  ओवरों में 56 रन देकर तीन विकेट लिए. इसमें महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का विकेट भी शामिल है. 

कारनामे के साथ किया समापन

लेफ्टी पेसर अर्शदीप की टीम पंजाब क्वार्टरफाइनल में हार कर विजय हजारे की खिताबी रेस से बाहर हो गई, लेकिन अर्शदीप ने टूर्नामेंट में जोरदार प्रदर्शन से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जोरदार अंदाज में दावा ठोका है. अर्शदीप क्वार्टरफाइनल के सफर तक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में विदा हुए. उन्होंने 9 मैचों में फेंके 65.5 ओवरों में 5.62 के इकॉनमी-रेट से सबसे ज्यादा 20 विकेट चटकाए. और निश्चित तौर पर यह ऐसा प्रदर्शन है, जिसकी अनदेखी सेलेक्टर्स चैंपियंस ट्रॉफी की टीम चुनते हुए बिल्कुल भी अनदेखी नहीं कर सकते. 

पिछले साल बनाया था यह रिकॉर्ड

टी20 फॉर्मेट में लेफ्टी सरदार ने टीम इंडिया के लिए लगातार दम दिखाया है. पिछले साल नंवबर में अर्शदीप ने सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बनने का कारनामा किया था. अर्शदीप ने 59वें मैच में 92वां विकेट चटकाकर  भुवनेश्वर कुमार को तीसरे नंबर पर धकेल दिया था. 

अब नहीं बचेंगे चहल !

साफ है कि  अब अर्शदीप का इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में इस फॉर्मेट में भारत का नंबर-1 बॉलर बनना तय है. शीर्ष पर कायम चहल (80 मैच, 96 विकेट) से आगे निकलने लिए अर्शदीप को सिर्फ दो और विकेट की दरकार है. फिलहाल अर्शदीप के 60 मैचों में 95 विकेट हैं, लेकिन अभी तक चहल के मुकाबले 20 कम मैचों में 95 विकेट तक पहुंचना लेफ्टी पेसर की विकेटों की भूख और खुद पर काम करने के बारे में बहुत कुछ बताने के लिए काफी है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: