
भारत के खिलाफ केनिंगटन ओवल में जारी पांचवें टेस्ट के चौथे दिन (मैच रिपोर्ट) इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने अपने करियर की आखिरी पारी में शतक जड़ने के साथ ही कई रिकॉर्ड अपनी झोली में डाल लिए. करियर की आखिरी टेस्ट पारी में 33वां शतक जड़ने वाले एलिस्टर कुक की पारी जैसे-जैसे आगे बढ़ी , तो उनके रिकॉर्डों की संख्या भी आगे बढ़ती गई. बावजूद इसके कुक को इस बात का मलाल रहेगा कि वह सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड को नहीं मिटा सके. चलिए पहले जान लीजिए कि कुक के बल्ले से कौन-कौन से अहम रिकॉर्ड निकले.
Thank You Chef.
— England Cricket (@englandcricket) September 10, 2018
Scorecard & Videos: https://t.co/8K4NFIbyK4#ThankYouChef #EngvInd pic.twitter.com/2icrRUjuDq
करियर के पहले और आखिरी टेस्ट में शतक
शतक नाम
104/146 रेगी डफ
110/266 बिल पोंसफोर्ड
108/182 ग्रेग चैपल
110/102 मोहम्मद अजहरुद्दीन
104/146 एलिस्टर कुक
LOOK WHAT IT MEANS TO THEM!
— England Cricket (@englandcricket) September 10, 2018
Scorecard/Clips: https://t.co/lhJg8BsQZh#ThankYouChef #EngvInd pic.twitter.com/bQusQnTq7Z
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बयंहत्था
इस पारी के साथ ही कुक ने श्रीलंका के कुमार संगकारा को पीछे छोड़कर इस रिकॉर्ड पर अपना नाम लिखवा लिया.
रन बल्लेबाज
12401 एलिस्टर कुक
12400 कुमार संगाकाकरा
11,953 ब्रायन लारा
11,867 शिवनारायण चंद्रपाल
11, 174 एलन बॉर्डर
Our greatest.
— England Cricket (@englandcricket) September 10, 2018
Scorecard/Videos: https://t.co/dRM1etRxr4#ThankYouChef #EngvInd pic.twitter.com/xcNpoxoRi5
दूसरी पारी में में शतक के किंग
यहां भी कुक ने श्रीलंका के संगकारा को पीछे छोड़कर अपना नाम सबसे ऊपर ले गए. चलिए जानिए कि दूसरी पारी में और किस बल्लेबाजों के नाम पर सबसे ज्यादा शतक हैं
शतक बल्लेबाज
15 कुक
14 कुमार संगाकारा
13 सचिन तेंदुलकर
12 यूनिस खान
A CENTURY IN HIS FINAL INNINGS!!
— England Cricket (@englandcricket) September 10, 2018
Scorecard/Videos: https://t.co/g331syJAaj#ThankYouChef #EngvInd pic.twitter.com/ljmgOrH3c9
भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले अंग्रेज
शतक बल्लेबाज
7 कुक
6 पीटरसन
5 इयान बॉथम/ग्राह्म गूच
Alastair Cook resumes his final England innings shortly... #ThankYouChef #EngvInd pic.twitter.com/vMWQHOQbGO
— England Cricket (@englandcricket) September 10, 2018
सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारियों में रही धूम
इस मामले में भारत के राहुल द्रविड़ सबसे ऊपर हैं, तो सचिन तेंदुलकर दूसरे नंबर पर. कुक का नंबर चार आता है
साझेदारी संख्या बल्लेबाज
88 राहुल द्रविड़
86 सचिन तेंदुलकर
85 आर. पोन्टिंग
77 कुक
76 महेला जयवर्धने
70 चंद्रपाल
VIDEO: सुनिए कि विराट कोहली के बारे में क्या कह रहे हैं अजय रात्रा.
आखिरी टेस्ट खेलते-खेलते कुक ने कई बड़े रिकॉर्डों पर अपना नाम लिखवा दिया, लेकिन बतौर ओपनर वह शतकों के मामले में गावस्कर से आगे नहीं निकल सके. चलिए जानिए कि किस-किस ओपनर के नाम कितने शतक हैं. और उसने कितनी पारियां लीं.
शतक बल्लेबाज पारी
33 गावस्कर 203
31 कुक 278
30 हेडेन 184
27 ग्रीम स्मिथ 196
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं