
भारत ने इंग्लैंड को चौथे टेस्ट (4Th Test) के तीसरे दिन का खेल खत्म होने से काफी समय पहले ही पारी और 25 रन से रौंद दिया. मैच के कई पहलुओं को लेकर अलग-अलग चर्चा हो रही है. क्रिकेटप्रेमी सीरीज के सुनहरे पलों को याद कर रहे हैं. बहरहाल, फैंस की सहानुभूति तीसरे दिन शतक से वंचित रह गए वॉशिगंटन सुदर (Washington Sundar) से हैं, जो दूसरे छोर साथियों से पर्याप्त सहयोग न मिलने के कारण 96 पर ही अटके रह गए. और जब ऐसा हुआ, तो आम से लेकर खास ने वॉशिंगटन से तो सहानुभूति जतायी ही, साथ ही उन खिलाड़ियों को अपने अंदाज में कोसा, जो वॉशिंगटन का साथ तब छोड़ गए, जब वह शतक से महज चार रन की ही दूरी पर खड़े थे. अगर वॉशिंगटन (Washington Sundar) शतक बना लेते, तो यह उनके करियर का पहला शतक होगा, जिसके लिए उन्हें अब इंतजार करना होगा.
Missed out on a well deserved century but did not miss out in demonstrating his class @Sundarwashi5 .
— Virender Sehwag (@virendersehwag) March 6, 2021
Meanwhile Sundar to the last two Indian batsmen.#INDvsENG pic.twitter.com/BwUVJgRwpl
बहरहाल, प्रशंसकों ने जहां दूसरे छोर के खिलाड़ियों को अपने अंदाज में खरी-खोटी सुनायी, तो पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर और वीरेंद्र सहवाग ने अपनी शैली के अनुसार ही इन पर निशाना लगाया. सहवाग ने रामायण सीरियल के बॉली के किरदार की तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए ईशांत शर्मा और मोम्मद सिराज पर निशाना साधा.
दरअसल जब पारी के 114वें ओवर की आखिरी गेंद पर अक्षर पटेल रन चुराने की कोशिश में आउट हुए, तो इस समय वॉशिंगटन सुंदर 96 रन पर नाबाद थे और ड्रेसिंग रूम में बैठे साथियों सहित तमाम फैंस उनके पहले टेस्ट शतक का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन इस पर इंग्लिश सीमर बेन स्टोक्स ने पानी फेर दिया. अगले ओवर की पहली ही गेंद पर ईशांत शर्मा एलबीडब्ल्यू धरे गए, तो सुंदर के शतक को लेकर संशय गहरा गया. यहां से हर गेंद के साथ धड़कन बढ़ रही थी. किसी तरह अगली दो गेंद खाली गयीं, लेकिन चौथी गेंद पर सिराज का ऑफ स्टंप बिखरा, तो सभी ने माथा पकड़ लिया और वॉशिंगटन सुंदर की निराशा सहज ही समझी जा सकती थी.
वसीम जाफर ने अक्षर, सिराज और ईशांत की स्थिति को लेकर सालों पहले आयी थ्री-इडियट फिल्म की तस्वीर के साथ ट्वीट किया.
Axar, Ishant and Siraj next time they meet Washington's father at a function
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) March 6, 2021
But seriously this 96* is no less than a hundred, very well played @Sundarwashi5 #INDvENG pic.twitter.com/V6qRXBbwfl
फैंस भी मजेदार प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं
#WashingtonSundar's Father right now: #INDvENG pic.twitter.com/lBrpoYKhpV
— Internet Explorrer (@Intenetexplore) March 6, 2021
यह भी देखिए
If they ever make a biopic on Washington Sundar, the lead cast is already finalised by memers pic.twitter.com/gDuwTe0JBt
— Sagar (@sagarcasm) March 6, 2021
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ा ऐलान किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं