विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2021

Ind vs Eng 4Th Test: सिराज ने बतायी कोहली और स्टोक्स के बीच हुए "टकराव" के पीछे की इनसाइड स्टोरी

India vs England 4Th Test: ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला के दौरान सिराज विवादों का केंद्र रहे थे क्योंकि वहां मैदान पर दर्शकों के एक वर्ग ने उन पर नस्लीय टिप्पणी की थी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उस घटना के लिये माफी मांगी थी और कुछ दर्शकों को मैदान से बाहर भी कर दिया था. सिराज और कोहली दोनों इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर में भी साथ ही खेलते हैं.

Ind vs Eng 4Th Test: सिराज ने  बतायी कोहली और स्टोक्स के बीच हुए "टकराव" के पीछे की इनसाइड स्टोरी
Ind vs Eng 4Th Test: मोहम्मद सिराज ने चौथे टेस्ट में उम्दा गेंदबाजी की
अहमदाबाद:

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने (Mohammed Siraj)ने  कहा कि इंग्लैंड के ऑल राउंडर बेन स्टोक्स ने यहां चौथे और अंतिम टेस्ट के शुरूआती दिन उन्हें अपशब्द कहे लेकिन कप्तान विराट कोहली (Virt Kohli) ने मैदान पर हुई इस घटना को अच्छी तरह संभाला. मेहमान टीम के इस ऑलराउंडर ने जब सिराज को अपशब्द कहे तो कोहली उनके साथ चर्चा करते हुए दिखे. अंपायर नितिन मेनन को इसमें हस्तक्षेप करना पड़ा जिसके बाद खेल शुरू हुआ, तब इंग्लैंड की टीम तीन विकेट गंवाकर 32 रन बना चुकी थी. सिराज ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘वह मेरे खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा था, इसलिये विराट भाई ने हस्तक्षेप किया और इससे अच्छी तरह से निपटे. मैदान पर इस तरह की चीजें होती हैं.'

Ind vs Eng 4Th Test: ये रिकॉर्ड हैं चौथे टेस्ट में भारतीयों के निशाने पर

वहीं स्टोक्स ने इस घटना को कोई अहमियत नहीं दी. उन्होंने पूछा, ‘वह चर्चा बहुत ‘एनिमेटिड' थी? इसे अलग तरह से देखिये, दो-तीन खिलाड़ी जिन्हें इस चीज की फिक्र है कि वे क्या कर रहे हैं, वे प्रतिनिधित्व करने का भी ध्यान रखते हैं और एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं तो वे प्रतिस्पर्धी क्यों नहीं होंगे? उन्होंने कहा, 'इसलिये हम किसी से भी पीछे नहीं हटने वाले, मुझे लगता है कि प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश कर रहे थे.'इंग्लैंड की टीम आखिर में 205 रन पर सिमट गयी और भारत ने स्टंप तक एक विकेट पर 24 रन बना लिये थे. इस श्रृंखला में दूसरा मैच खेल रहे सिराज ने दो विकेट झटके

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला के दौरान सिराज विवादों का केंद्र रहे थे क्योंकि वहां मैदान पर दर्शकों के एक वर्ग ने उन पर नस्लीय टिप्पणी की थी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उस घटना के लिये माफी मांगी थी और कुछ दर्शकों को मैदान से बाहर भी कर दिया था. सिराज और कोहली दोनों इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर में भी साथ ही खेलते हैं. सिराज ने चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को आउट करने का लुत्फ उठया क्योंकि उन्होंने विरोधी टीम के कप्तान को आउट करने के लिए परफेक्ट रणनीति बनाई थी. सिराज ने इनस्विंग होती गेंद पर रूट को पगबाधा किया.

Wi vs Sl 1st T20I: पोलार्ड ने एक ओवर में जड़े 6 छक्के, युवराज के क्लब में हुए शामिल, VIDEO

सिराज ने इस विकेट के बारे में कहा, ‘मैं बाहर की ओर मूव होती गेंदें फेंककर रूट को आउट करने की योजना बनाना चाह रहा था और नए ओवर की शुरुआत में मैंने सोचा कि मैं एक गेंद को अंदर लेकर आऊंगा. रणनीति को अमलीजामा पहनाकर मुझे बहुत संतोष मिला. मजा आ गया.' भारतीय तेज गेंदबाज ने इसी तरह अंदर आती गेंद पर जॉनी बैर्यस्टो की कमजोरी को भांपा और 146 किमी प्रति घंटा से अधिक रफ्तार से अंदर आती गेंद पर उन्हें पवेलियन भेजा. सिराज ने कहा, बैर्यस्टो को शुरुआत में मैं काफी तेजी से गेंद नहीं कर रहा था लेकिन मैंने उसकी जो भी फुटेज देखी हैं, वह अंदर की ओर स्विंग होती गेंद पर आउट होता है. इसलिए मैं एक लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करना चाहता था और लगातार गेंद को अंदर लाना चाहता था और यह काम कर गया.'

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ा ऐलान किया था. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: