
Sanju Samson: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में न चुने जाने पर करोड़ों फैंस से सहानुभूति बटोरने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) अब उन्हीं प्रशंसकों के निशाने पर हैं. पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे मैच में पारी की शुरुआत करने उतरे सैमसन एक बार फिर से नाकाम रहे. और तीन गेंद खेलने के बाद सिर्फ एक ही रन बना सके. चार मैचों के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान का औसत दस से भी नीचे गिर गया है, लेकिन हैरानी की जो बात है, वह यह है कि संजू चारों ही मैचों में एक ही पुल शॉट खेलने की कोशिश में आउट हुए.
बस अंतर यह रहा कि जहां पहले तीन मैचों में संजू सैमसन इंग्लिश पेसर जोफ्रा आर्चर को पुल करने की कोशिस में आउट हुए, तो वहीं इस बार यह काम इलेवन में शामिल किए गए साकिब महमूद ने किया. बॉलर बदल गया, लेकिन न ही संजू सैमसन की जिद ही बदली और न ही उनके ओवर कॉन्फिडेंस में बदलाव कि वह पुल करके इंग्लिश पेसरों को डीप स्कवॉयर लेग के ऊपर से छ्क्का जड़ सकते हैं. बहरहाल, फैंस का गुस्सा बुरी तरह से सैमसन पर फूटा है.
वही प्रशंसक अब संजू को खरी-खोटी सुना रहे हैं, जो चैंपियंस ट्रॉफी टीम में जगह न मिलने पर उनका जोरदार समर्थन कर रहे थे
Thank You Sanju #SanjuSamson #INDvsENG #INDvENG pic.twitter.com/mYBjrTynZU
— 𝐑𝐢𝐨𝐧𝐞𝐱 (@Rionex_) January 31, 2025
यह मीम बताने के लिए काफी है कि अब सैमसन के समर्थक ही उनसे मुंह मोड़ते दिखाई पड़ रहे हैं
Sanju Samson failed in this T20I series.
— Ashutosh Srivastava 🇮🇳 (@sri_ashutosh08) January 31, 2025
Meanwhile Fans :-#INDvENG #INDvsENG #SanjuSamson pic.twitter.com/zRYhHwdwJ9
चार मैच...एक ही शॉट...और एक ही कहानी! हर फैंस अब इससे वाकिफ हो गा है
Sanju Samson became a victim of a short ball again!
— Saabir Zafar (@Saabir_Saabu01) January 31, 2025
Sanju and short balls, a never ending story
He has played 4 innings in this series so far, 4 times he has been dismissed on short balls.#SanjuSamson #INDvENG pic.twitter.com/d6BA12SRJ1
बढ़िया है जी...यह ताना भी बढ़िया है!
Sanju Samson can't score runs without slot balls and tinpot Bowlers pic.twitter.com/e1wsZktjWS
— Sandeep¹⁷ (@blindslogger17) January 31, 2025
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं