
Sarfaraz Khan: इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में जारी तीसरे टेस्ट (3rd Test) के पहले दिन शतक बनाने के बावजूद सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को रन आउट कराकर फैंस के निशाने पर आए रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के पास दूसरे दिन शुक्रवार को भी इस नाराजगी को दूर करने का एक और बेहतरीन मौका था, लेकिन जडेजा इसका फायदा नहीं उठा सके. पहले दिन वीरवार को 110 रनों पर नाबाद लौटे जडेजा (Jadeja's century) दूसरे दिन अपने खाते में सिर्फ दो ही रन जोड़ सके और 112 रन बनाकर पेसर मार्क वुड (Mark Wood) का शिकार हो गए, जिन्होंने चार विकटे लिए. कुल मिलाकर जडेजा ने अपनी पारी में और बड़ा स्कोर बनाने का मौका गंवा ही दिया, लेकिन राजकोट में अपने घरेलू मैदान पर जड़े करियर के चौथे शतक से जडेजा ने एक बात तो साबित कर ही दी कि जब बाद अपने घरेलू मैदान पर प्रदर्शन की आती है, तो उनका कोई जोड़ नहीं है. और इस बात की पूरी-पूरी पुष्टि जडेजा के फर्स्ट क्लास क्रिकेट के आंकड़े पूरी तरह से करते हैं.
यह भी पढ़ें:
"उनको सही समय पर मौका मिला है ..." सरफराज खान के डेब्य पर मोहम्मद कैफ ने कही बड़ी बात
जब घरेलू सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन पर प्रदर्शन की बात आती है, तो मानो जडेजा एक अलग ही दिव्य रूप हासिल कर लेते हैं. अपने करियर में जड्डू ने अभी तक इस मैदान पर सिर्फ 12 ही फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, लेकिन इन मैचों में उन्होंने 1564 रन बना डाले हैं. इमें उनका औसत 142.18 का है.
वहीं, इस प्रदर्शन में उन्होंने चार अर्द्धशथक और छह शतक जमा किए हैं, तो जडेजा का बेस्ट स्कोर 331 रन है, जो उन्होंने रणजी ट्रॉफी मुकाबले में बनाया था. कुल मिलाकर यह प्रदर्शन एक तरह से साफ बयां करता है कि घरेलू मैदान पर इस लेफ्टी बल्लेबाज को एक अलग ही तरह का कॉन्फिडेंस मिलता है. बहरहाल, यह प्रदर्शन एक तरह से ऐसे समय पर आया है, जब भारत सीरीज के निर्णायक मुकाबलों की ओर अग्रसर है. निश्चित तौर पर जडेजा के इस प्रदर्शन का फायदा टीम को इस ही नहीं, बल्कि आगे के दो बचे और टेस्ट मैचों में भी देखने को मिलेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं