
Ravichandran Ashwin: ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने तत्काल प्रभाव से टेस्ट टीम से हटने का का फैसला किया है. BCCI ने इसकी सूचना देते हुए कहा कि जारी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के दूसरे दिन एक विकेट लेने वाले रविचंद्रन बाकी मैच के बाकी तीन दिन उपलब्ध नहीं रहेंगे. मतलब साफ है कि अश्विन अब अनाधिकृत रूप से चौथे और पांचवें टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं. BCCI ने जारी रिलीज में कहा कि परिवार में चिकित्सीय आपातकालीन स्थिति के कारण इस ऑफ स्पिनर ने तत्काल प्रभाव से टेस्ट टीम से हटने का फैसला किया है. और इस चुनौतीपूर्ण समय में बोर्ड पूरी तरह से उनके साथ है. BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर स्थिति को साफ करते हुए जानकारी दी अश्विन की मां की तबीयत खराब है और इस गेंदबाज ने चेन्नई स्थित घर लौटने का फैसला किया है.
R Ashwin withdraws from the 3rd India-England Test due to family emergency.
— BCCI (@BCCI) February 16, 2024
In these challenging times, the Board of Control for Cricket in India (BCCI) and the team fully supports Ashwin.https://t.co/U2E19OfkGR
रिलीज में BCCI ने कहा कि संकट के समय भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड दिल से इस चैंपियन क्रिकेटर और उनके परिवार का समर्थन करता है. खिलाड़ियों का स्वास्थ्य और उनकी सलामती हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. बोर्ड अश्विन और उनके परिवार की निजता के प्रति सम्मान का अनुरोध करता है. इस समय अश्विन और उनका परिवार एक चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रहे हैं. रिलीज से साफ है कि अश्विन के परिवार में दुखद घटना घटी है, लेकिन बोर्ड ने विस्तार से कुछ नहीं बताया है. हालांकि, बाद में BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने सोशल मीडिया पर वास्तविक घटना का जिक्र कर जानकारी दी कि अश्विन की मां की तबीयत खराब है और उन्हें जारी तीसरा टेस्ट बीच में छोड़कर वापस चेन्नई लौटना पड़ा है.
Wishing speedy recovery of mother of @ashwinravi99 . He has to rush and leave Rajkot test to Chennai to be with his mother . @BCCI
— Rajeev Shukla (@ShuklaRajiv) February 16, 2024
दुख की बात यह है कि इस महान ऑफ स्पिनर के परिवार पर उस दिन विपत्ति आई, जिस दिन उन्होंने अपने करियर का 500वां टेस्ट विकेट चटकाकर ऐसा बड़ा कारनामा किया, जिस पर परिवार, दोस्तों के साथ ही पूरे देशवासियों को गर्व है.
𝙏𝙝𝙖𝙩 𝙇𝙖𝙣𝙙𝙢𝙖𝙧𝙠 𝙈𝙤𝙢𝙚𝙣𝙩!
— BCCI (@BCCI) February 16, 2024
Take A Bow, R Ashwin
Follow the match https://t.co/FM0hVG5pje#TeamIndia | #INDvENG | @ashwinravi99 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/XOAfL0lYmA
बोर्ड ने कहा कि BCCI और टीम अश्विन को जरूरी सहयोग देना जारी रकेगी और समर्थन और जरूरी सहयोग के लिए उनसे संवाद का मार्ग खुला रहेगा. टीम इंडिया इस संवेदशनशील समय में प्रशंसकों और मीडिया की सहानुभूति की समझ की प्रशंसक करती करती है. सोशल मीडिया पर यह खबर आते ही तेजी से वायरल हो गई. फैंस अश्विन और उनके परिवार के प्रति सांत्वना प्रकट कर रहे हैं
I pray for your family Ash Anna.
— Satya Prakash (@Satya_Prakash08) February 16, 2024
Please take care.
Ashwin Anna returned home and will not participate in Rajkot test now. Big blow for team India but Family comes always first.
Take care Ashwin Anna.
फैंस उनके और परिजनों के लिए दुआ कर रहे हैं
Dear Ashwin Anna,
— Ash (@Ashsay_) February 16, 2024
Family is always first. Take care of your loved ones
Hope everything will be ok soon
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं