
भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है और इस मैच से ध्रुव जुरेल ने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया है. ध्रुव जुरेल अपने डेब्यू पर अर्द्धशतक से चार रन से चूक गए, लेकिन आउट होने से पहले उन्होंने एक बड़े रिकॉर्ड लिस्ट में जगह बनाई. हालांकि, वो सरफराज खान के साथ सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ द्वारा 1996 में किए गए एक कारनामे को दोहराने से चूक गए. इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में सीरीज के तीसरे मैच के दूसरे दिन ध्रुव जुरेल ने 104 गेंदों का सामना किया और दो चौके और तीन छक्कों के दम पर 46 रनों की पारी खेली.
ध्रुव जुरेल डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में तीन छक्के लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं. उनसे पहले हार्दिक पांड्या ने ऐसा किया था. साल 2017 में हार्दिक पांड्या ने गाले में अपने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में तीन छक्के जड़े थे. इसके अलावा साल 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ने डेब्यू किया था. सौरव गांगुली ने अपने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में 131 रन बनाए थे जबकि राहुल द्रविड़ 95 रन बनाकर आउट हुए थे. सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ की जोड़ी एकमात्र ऐसी भारतीय जोड़ी है, जिसमें दोनों बल्लेबाजों ने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में 50 या उससे अधिक रन बनाए हैं. सरफराज खान और ध्रुव जुरेल ने इस मैच से अपना डेब्यू किया था. सरफराज खान ने 62 रन बनाए थे और अगर ध्रुव जुरेल चार और रन बना लेते तो ध्रुव और सरफराज की जोड़ी, गांगुली-द्रविड़ की जोड़ी का यह कारनामा कर लेती.
इसके अलावा ध्रुव जुरेल ने 46 रन बनाए और यह किसी भारतीय विकेटकीपर द्वारा पहली टेस्ट पारी में बनाया गया तीसरा सर्वोच्च स्कोर है. किसी भारतीय विकेटकीपर द्वारा टेस्ट की पहली पारी में बनाया गया सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम है, जिन्होंने 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 101 रन बनाए थे. इसके बाद लिस्ट में दिलावर हुसैन हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 59 रनों की पारी खेली थी, जबकि ध्रुव इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है. उनके बाद लिस्ट में नयन मोंगिया हैं, जिन्होंने 1994 में श्रीलंका के खिलाफ 44 रनों की पारी खेली थी.
यह भी पढ़ें: "जिस तरह वह रन आउट हुआ..." इंग्लैंड के कोच ने सरफराज खान के रन आउट पर दिया ये बयान
यह भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd Test: बिना खेले इंग्लैंड को हुआ पांच रनों का फायदा, पारी 5/0 से हुई शुरू, जानें क्या हुआ ऐसा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं