IND vs ENG 3RD ODI: रूट-मोर्गन की नाबाद पारी, इंग्‍लैंड ने 8 विकेट की जीत के साथ सीरीज पर किया कब्‍जा

IND vs ENG 3RD ODI: रूट-मोर्गन की नाबाद पारी, इंग्‍लैंड ने 8 विकेट की जीत के साथ सीरीज पर किया कब्‍जा

मैच में जो रूट और इयाेन मोर्गन ने तीसरे विकेट के लिए 186 रन की अविजित साझेदारी की

खास बातें

  • 257 का लक्ष्‍य 44.3 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल किया
  • रूट 100 व मोर्गन 88 रन बनाकर नाबाद रहे, सीरीज 2-1 से जीती
  • टीम इंडिया ने 50 ओवर में बनाए थे 8 विकेट पर 258 रन
हेडिंग्ले:

मध्‍यक्रम के बल्‍लेबाज जो रूट (100 रन, 120 गेंद,10 चौके ) और कप्‍तान इयोन मोर्गन (88  रन, 108  गेंद, नौ चौके और एक छक्‍का ) की शानदार पारियों और दोनों के बीच हुई 186 रन की अविजित साझेदारी की बदौलत इंग्‍लैंड ने आज यहां तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को बेहद आसानी से 8  विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही इयोन मोर्गन की टीम ने तीन वनडे की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. रूट ने इससे पहले, सीरीज के दूसरे वनडे में भी शतक बनाया था. आज के मैच में विराट की टीम, इंग्‍लैंड के स्‍तर से बेहद दूर नजर आई. बल्‍लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग,  तीनों ही क्षेत्रों में उसने मुंह की खाई. लीड्स मैदान पर इंग्‍लैंड के आमंत्रण पर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 256 रन बनाए. कप्‍तान कोहली ने सर्वाधिक 71 रन की पारी खेली.  टीम इंडिया के इस स्‍कोर को उसके गेंदबाज डिफेंड नहीं कर पाए. रही-सही कसर कमजोर फील्डिंग ने पूरी कर दी. रूट के शतक की बदौलत इंग्‍लैंड टीम ने 33  गेंद शेष रहते मात्र दो विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया. टीम इंडिया को आज अपने दो प्रमुख गेंदबाजों कुलदीप यादव और भुवनेश्‍वर कुमार से अच्‍छे प्रदर्शन की उम्‍मीद थी, लेकिन ये दोनों बेहद महंगे साबित हुए. तीन विकेट लेने वाले आदिल राशिद मैन ऑफ द मैच और नाबाद शतक जमाने वाले जो रूट मैन ऑफ द सीरीज रहे.

इंग्‍लैंड की पारी: खूब खेले जो रूट और मोर्गन

भारत के  256 रन के जवाब में इंग्‍लैंड की पारी जेम्‍स विंस और जॉनी बेयरस्‍टॉ ने शुरू की. भुवनेश्‍वर के पहले ओवर की पहली ही गेंद पर विंस ने चौका लगाया. ओवर में 5 रन बने. तीसरे ओवर में बेयरस्‍टॉ ने भुवी को चार चौके लगाते हुए स्‍कोर को गति दी. ओवर में 16 रन बने. तीन ओवर में ही स्‍कोर छलांग लगाकर 23 रन तक पहुंच गया था.चौथे ओवर में हार्दिक को कहर बरपा रहे बेयरस्‍टॉ ने तीन चौके जमा दिए. बेयरस्‍टॉ की बैटिंग शबाब पर थी. पांचवें ओवर में शारदुल को गेंदबाजी पर लाया गया. उन्‍होंने अपने पहले ही ओवर में बेयरस्‍टॉ (30 रन, 13 गेंद, सात चौके) को रैना से झिलवा दिया. पांच ओवर के बाद स्‍कोर एक विकेट पर 43 रन था.सातवें ओवर में इंग्‍लैंड का स्‍कोर 50 रन के पार पहुंच गया था.चहल के पहले अहौर पाराी के 10वें ओवर में भारत को दूसरी सफलता हाथ लगी जब जेम्‍स विंस (27 रन, 27 गेंद, पांच चौके ) हार्दिक और धोनी के कांबिनेशन के कारण रन आउट हो गए.10 ओवर के बाद इंग्‍लैंड का स्‍कोर दो विकेट खोकर 78 रन था.11वें ओवर में विराट अपने ट्रंप कार्ड कुलदीप यादव को आक्रमण पर लेकर आए, उनके ओवर में रूट के चौके सहित 6 रन बने.इंग्‍लैंड के 100 रन 14.4 ओवर में पूरे हुए.विकेट की तलाश में 19वें ओवर में सुरेश रैना को आक्रमण पर लाया गया. उनके ओवर में मोर्गन के चौके सहित 6 रन बने. इंग्‍लैंड के रूट फिर शानदार पारी खेल रहे थे.20 ओवर के बाद इंग्‍लैंड का स्‍कोर दो विकेट खोकर 121 रन था.कुलदीप यादव के नहीं चलने और भुवी के बेहद महंगे साबित होने से भारतीय गेंदबाजी साधारण नजर आ रही थी. रही सही कसर खराब क्षेत्ररक्षण ने पूरी कर दी थी.25वें ओवर में जो रूट ने कुलदीप को चौका लगाकर अर्धशतक पूरा किया, इस दौरान 60 गेंदों पर सात चौके लगाए. इसी ओवर में इंग्‍लैंड के 150 रन पूरे हुए.25 ओवर के बाद इंग्‍लैंड का स्‍कोर दो विकेट खोकर 152 रन था.


इंग्‍लैंड की जोरदार बैटिंग के कारण मैच एकतरफा होता जा रहा था. 28वें ओवर में मोर्गन ने भी अर्धशतक पूरा किया, इस दौरान उन्‍होंने 58 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके लगाए.रूट-मोर्गन के बीच 100 रन की साझेदारी भी पूरी हुई.30वें ओवर में रूट को उस समय जीवनदान मिला जब शारदुल की गेंद पर धोनी कैच नहीं पकड़ पाए.30  ओवर के बाद इंग्‍लैंड का स्‍कोर दो विकेट खोकर 181 रन था.इंग्‍लैंड के 200 रन 34.1 ओवर में पूरे हुए. इंग्‍लैंड की टीम मजबूती से लक्ष्‍य की ओर बढ़ रही थी.35वें ओवर में चहल की गेंद पर धोनी ने रूट को स्‍टंप कर दिया था लेकिन यह गेंद नोबॉल निकली और रूट बच गए. चहल के इस ओवर में 15 रन बने.इंग्‍लैंड ने 44.3 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया और इस जीत के साथ ही सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली.

विकेट पतन: 43-1 (बेयरस्‍टॉ, 4.4), 74-2 (विंस, 9.1)

भारतीय पारी: लड़खड़ाते हुए 256 रन तक पहुंची टीम

इंग्‍लैंड के आमंत्रण पर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा और शिखर धवन ने धीमी शुरुआत दी. पारी का पहला ओवर मेडन रहा. वुड की ओर से फेंके गए पारी के तीसरे ओवर में धवन ने पारी ने दो चौके लगाए. 5  ओवर के बाद टीम इंडिया का स्‍कोर बिना विकेट खोए 12 रन था.छठे ओवर में डेविड विली इंग्‍लैंड के लिए पहली कामयाबी लेकर आए, उन्‍होंने रोहित शर्मा को (2 रन) को बैकवर्ड स्‍क्‍वेयर लेग पर मार्क वुड से कैच कराया. नए बल्‍लेबाज विराट कोहली ने पहली ही गेंद पर चौका लगाकर खाता खोला. एक विकेट जल्‍द गिरने से भारतीय टीम का स्‍कोर धीमी गति से बढ़ रहा था.10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्‍कोर एक विकेट खोकर 32 रन था.पारी के 13वें ओवर में धवन ने प्‍लंकेट को लगातार तीन चौके लगाते हुए भारतीय फैंस को जश्‍न मनाने का मौका दिया. इस ओवर में 15 रन बने और टीम इंडिया का स्‍कोर 50 रन के पार पहुंचा.धवन ने पारी के 15वें ओवर में भी उन्‍होंने बेन स्‍टोक्‍स का चौका लगाया.15 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्‍कोर एक विकेट खोकर 67 रन था.17वें ओवर में कप्‍तान कोहली ने स्‍टोक्‍स को दो चौके जमाए. धवन और कोहली की जोड़ी जब विकेट पर सेट हो गई थी तभी धवन (44 रन, 49 गेंद, सात चौके) मोईन अली के ओवर में रन आउट हो गए.टीम इंडिया के 100 रन 19.5 ओवर में पूरे हुए. कप्‍तान कोहली अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे. पारी के 24वें ओवर में उन्‍होंने प्‍लंकेट को चौका लगाकर अर्धशतक पूरा किया. उन्‍होंने वनडे करियर का अपना 48वां अर्धशतक 55 गेंदों पर छह चौकों की मदद से पूरा हुआ. भारतीय फैंस अभी कोहली के 50 रन का जश्‍न ठीक से मना भी नहीं पाए थे कि दिनेश कार्तिक का विकेट गिर गया. उन्‍हें आदिल राशिद ने 21 रन (22 गेंद, तीन चौके) के निजी स्‍कोर पर बोल्‍ड किया. कार्तिक की जगह धोनी बैटिंग के लिए आए. 25 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्‍कोर दो विकेट खोकर 128  रन था.

पारी का 26वां ओवर मोईन ने फेंका जिसमें चार रन बने. राशिद की ओर से फेंके गए 27वें ओवर में कोहली के चौके सहित 9 रन बने.टीम इंडिया के 150 रन 29.2 ओवर में धोनी के चौके की मदद से पूरे हुए. पारी के 31वें ओवर में विराट कोहली (71 रन, 72 गेंद, आठ चौके) आदिल राशिद की गेंद पर बोल्‍ड हो गए. नए बल्‍लेबाज रैना ने निराश किया और 1 रन बनाकर वे आदिल राशिद की गेंद पर रूट को कैच थमा बैठे. राशिद का यह तीसरा विकेट रहा. अगले ओवर में अम्‍पायर ने धोनी को मोईन की गेंद पर एलबीडब्‍ल्‍यू आउट दे दिया था लेकिन रिव्‍यू लेकर वे बचने में सफल रहे.35 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्‍कोर पांच विकेट खोकर 176 रन था.आदिल राशिद ने अपने 10 ओवर के स्‍पैल में 49 रन देकर तीन विकेट लिए.39वें ओवर में हार्दिक पंड्या (21) मार्क वुड की गेंद पर विकेटकीपर जोस बटलर को कैच थमा बैठे. 40 ओवर के पहले ही छह विकेट गंवाकर टीम इंडिया मुश्किल में दिख रही थी.40  ओवर के बाद टीम इंडिया का स्‍कोर छह विकेट खोकर 196 रन था.टीम इंडिया के 200 रन मंथर गति से 41.3 ओवर में पूरे हुए.45 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्‍कोर छह विकेट खोकर 217 रन था.टीम इंडिया के 200 रन मंथर गति से 41.3 ओवर में पूरे हुए. धोनी आखिरकार धीमे 42 रन (66 गेंद, चार चौके) बनाकर विली की गेंद पर बटलर के हाथों कैच आउट हुए.पारी के 49वें ओवर में शारदुल ने बेन स्‍टोक्‍स को दो छक्‍के जमाए. मजे की बात यह है कि मैच में भारत के पहले छक्‍के रहे. ओवर में 17 रन बने और भारत का स्‍कोर 250 के पार जा पहुंचा. 50 ओवर के बाद स्‍कोर 8 विकेट पर 256 रन रहा. आखिरी गेंद पर भुवनेश्‍वर 35 गेंदों पर 21 रन (एक चौका) बनाकर विली की गेंद पर आउट हुए. शारदुल 13  गेंदों पर 22 रन (दो छक्‍के) बनाकर नाबाद रहे. इंग्‍लैंड के आदिल राशिद और डेविड विली ने तीन-तीन विकेट लिए.

विकेट पतन: 13-1 (रोहित, 5.4), 84-2 (धवन, 17.4), 125-3 (कार्तिक, 24.2), 156-4 (कोहली, 30.1), 158-5 (रैना, 30.6), 194-6 (पंड्या, 38.2), 221-7 (धोनी, 45.5), 256-8 (भुवनेश्‍वर, 49.6)


यह भी पढ़ें: कोहली की एक और विराट उपलब्धि, लॉयड और पोन्टिंग के बराबर पहुंचे

भारतीय टीम ने मैच में तीन बदलाव किए. केएल राहुल की जगह दिनेश कार्तिक, उमेश यादव की जगह शारदुल ठाकुर और सिद्धार्थ कौल के स्‍थान पर भुवनेश्‍वर कुमार को प्‍लेइंग इलेवन में जगह दी गई. इंग्‍लैंड ने जेसन रॉय की जगह जेम्‍स विंस को प्‍लेइंग इलेवन में स्‍थान दिया.

VIDEO: कुछ दिन पहले ही तुसाद म्युजियम में विराट कोहली का पुतला लगाया गया. 

दोनों टीमें इस प्रकार थीं...

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर) , हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, शारदुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), जेम्स विंस, जॉनी बेयरस्‍टॉ, जो रूट, बेन स्‍टोक्‍स, जोस बटलर, मोइन अली, डेविड विली, आदिल राशिद, लियोम प्लंकेट और मार्क वुड.