
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले दो टेस्ट हारने के बाद भारतीय टीम पूर्व क्रिकेटरों और समीक्षकों के निशाने पर थी. हर कोई लॉर्ड्स की करारी हार के बाद विराट कोहली की टीम को खरी-खोटी सुना रहा था हालांकि नॉटिंघम टेस्ट में टीम इंडिया की 203 रन की जीत के बाद यह स्थिति बदली है. अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह का तो यहां तक मानना है कि मेजबान इंग्लैंड टीम की बल्लेबाजी काफी कमजोर है. उन्होंने कहा कि स्पिन तथा तेज गेंदबाजों दोनों का सामना करने में जो रूट की टीम कमजोर पड़ रही है और भारत पांच टेस्ट मैचों की सीरीज जीत सकता है. पहले दो टेस्ट हारने के बाद भारत ने तीसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की और सीरीज का स्कोर 2-1 कर दिया.
Boom boom @Jaspritbumrah93 congratulations on you ur 5 wicket haul #ENGvsIND 3rd Test
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) August 21, 2018
हरभजन ने कहा,‘इंग्लैंड का बल्लेबाजी क्रम समस्या से घिरा है. वे इस तरह से खेल रहे हैं मानो भारत दौरे पर हैं. ऐसा लग ही नहीं रहा कि वे अपने देश में खेल रहे हैं.’ उन्होंने कहा,‘उनकी (इंग्लैंड की) बल्लेबाजी स्पिन और तेज आक्रमण दोनों के सामने कमजोर पड़ रही है. उनके कुछ स्टार बल्लेबाजों का घरेलू सर्किट में औसत 30-35 का रिकार्ड रहा है.’भज्जी ने कहा,‘भारत में आपको चयन के लिए नाम पर विचार होने के लिये भी 50 से ऊपर का औसत चाहिए. उनके पास वनडे में गहराई है लेकिन टेस्ट में नहीं.’
हरभजन का मानना है कि भारतीय टीम को अनावश्यक आलोचना का सामना करना पड़ा है. उन्होंने कहा ,‘इंग्लैंड में खेलना आसान नहीं होता. आप यह नहीं कह सकते कि पिछली भारतीय टीमों ने यहां बेहतर प्रदर्शन किया. हमने 2007 के अलावा इंग्लैंड में आखिरी बार सीरीज कब जीती थी. हम बहुत जल्दी आलोचना करने लगते हैं.’ हरभजन ने कहा ,‘इंग्लैंड के हालात में ढलने में समय लगता है. कितना भी अभ्यास कर लो , मैच हालात अलग होते हैं.’उन्होंने यह भी कहा कि ओवल टेस्ट में हालात भारत के पक्ष में होंगे और दो स्पिनरों को उतारा जा सकता है. उन्होंने कहा,‘मुझे लगता है कि भारत अगला टेस्ट जीत सकता है और ओवल में कुछ भी हो सकता है. ओवल की विकेट भारत जैसी है जिस पर दो स्पिनरों को उतारा जा सकता है. भारत के पास ऐसे में सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है.’ (इनपुट: एजेंसी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं