विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2024

Ind vs Eng 2nd Test: 'अगर जरुरत पड़ी, तो हम ऐसा भी करेंगे', विकेटकीपर केएस भरत ने किया रणनीति के हिस्से का खुलासा

Ind vs Eng 2nd Test: भरत ने कहा, ‘हमारे लिए बहुत स्पष्ट है कि स्वतंत्रता से खेलें. हमने पहले मैच से पहले भी रिवर्स स्वीप शॉट का अभ्यास किया था. लेकिन क्रीज पर खेलते हुए यह बल्लेबाजी की व्यक्तिगत योजना होती है.’

Ind vs Eng 2nd Test: 'अगर जरुरत पड़ी, तो हम ऐसा भी करेंगे', विकेटकीपर केएस भरत ने किया रणनीति के हिस्से का खुलासा

Ind vs Eng 2nd Test:  विकेटकीपर केएस भरत (KS Bharat) ने गुरुवार को कहा कि चोटों से प्रभावित भारतीय खेमे में कोई हड़बड़ाहट नहीं है और घरेलू टीम ने यहां दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के आक्रामक रवैये से निपटने के लिए नयी योजना बनायी है. इसके तहत जरुरत पड़ने पर स्वीप शॉट लगाना भी शामिल है. भरत अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेलेंगे. उन्होंने कहा कि टीम ने श्रृंखला के शुरुआती मैच में रही अपनी खामियों पर काम किया है, जिसमें इंग्लैंड ने शानदार वापसी करते हुए 28 रन से जीत दर्ज की थी. ओली पोप की अगुआई में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने स्वीप और रिवर्स स्वीप शॉट खेलकर भारतीय स्पिनरों का आराम से सामना किया. शुक्रवार से यहां शुरू होने वाले टेस्ट में उनके इसी जज्बे से खेलना जारी रखने की उम्मीद है. भरत ने मैच पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कॉनफ्रेंस में कहा, ‘वे काफी अच्छा खेले. श्रेय उनको दिया जाना चाहिए. ओली पोप ने वास्तव में काफी अच्छे शॉट खेले.' भारतीय टीम अपने स्टार ऑराउंडर रवींद्र जडेजा और शीर्ष बल्लेबाज केएल राहुल के बगैर खेलेगी जो चोटिल हो गये हैं. 

IND vs ENG: टीम इंडिया को खलेगी इन खिलाड़ियों की कमी, वापसी के लिए लगाना होगा ये दांव

IND vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड ने किया अपनी प्लेइंग XI का ऐलान, दिग्गज खिलाड़ी की हुई वापसी तो बशीर करेंगे डेब्यू

भरत ने कहा, ‘हमारी टीम बैठकों में हमने उन चीजों के बारे में बात की जिन्हें हम बेहतर तरीके से कर सकते थे और हां, हमारी निश्चित रूप से कुछ योजनायें हैं. हम निश्चित रूप से देख रहे हैं कि उन्होंने पहले मैच में कैसा खेल दिखाया, कुछ रिवर्स शॉट खेले. इस पर हमने निश्चित रूप से काम किया है.'

यह तो विदित है कि इंग्लिश बल्लेबाजों के उलट भारतीय बल्लेबाज ज्यादा स्वीप शॉट्स नहीं खेलते हैं लेकिन दूसरे टेस्ट से पहले दो ट्रेनिंग सत्र में इन शॉट का अभ्यास करते हुए दिखायी दिए. क्या इसका मतलब है कि घरेलू टीम ज्यादा ‘स्क्वायर ऑफ द विकेट' खेलेगी? उन्होंने कहा, ‘भारत में हम इस तरह के ट्रैक पर काफी क्रिकेट खेले हैं. ऐसा नहीं है कि हम स्वीप, रिवर्स स्वीप या पेडल शॉट खेलना नहीं जानते, लेकिन टीम की हालात को देखते हुए उस विशेष दिन हम बल्लेबाज फैसला करते हैं.'

भरत ने कहा, ‘हमारे लिए बहुत स्पष्ट है कि स्वतंत्रता से खेलें. हमने पहले मैच से पहले भी रिवर्स स्वीप शॉट का अभ्यास किया था. लेकिन क्रीज पर खेलते हुए यह बल्लेबाजी की व्यक्तिगत योजना होती है.' हैदराबाद में दूसरी पारी में इस 30 वर्षीय खिलाड़ी ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन फिर टॉम हार्टले की खूबसूरत गेंद पर आउट हो गये. उन्होंने कहा, ‘अगर टीम एक निश्चित तरीक से खेलने की मांग करती है तो हमें ऐसा ही करना होता है'
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: