विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2024

Ind vs Eng 2nd Test: 'मेरा उनके साथ कोई मुकाबला नहीं', जीत के बाद बुमराह ने कही दिल की बात

Jasprit Bumrah: बुमराह ने दूसरे टेस्ट में कुल छह विकेट चटकाए और वह प्लेयर ऑफ द मैच रहे

Ind vs Eng 2nd Test: 'मेरा उनके साथ कोई मुकाबला नहीं', जीत के बाद बुमराह ने कही दिल की बात
Jaspirt Bumrah: बुमराह के प्रदर्शन को हमेशा याद किया जाएगा
नई दिल्ली:

Jasprit Bumrah: टीम इंडिया ने अंग्रेजों को सोमवार को विशाखापट्टम में 106 रन से मात देकर खुद को पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी पर तो ला ही खड़ा किया, साथ ही स्टार पेर बुमराह (Jasprit Bumrah) के रूप में टीम को दूसरे ही मैच में वह जबर्दस्त कॉन्फिडेंस मिल गया, जो बाकी के तीन मैचों में टीम के बहुत ही ज्यादा काम आएगा. मैच में चटकाए नौ विकेट के लिए बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. और भारत की जीत के बाद इस पेसर ने दिल के भाव प्रकट किए. 

यह भी पढ़ें: 

Ind vs Eng: अब कोहली को लेकर आई यह खबर, तीसरे टेस्ट के लिए फिट हो सकते हैं केएल राहुल

जसप्रीत बुमराह का टेस्ट क्रिकेट में कोहराम, एक साथ तोड़ा मुरलीधरन और हरभजन सिंह का रिकॉर्ड

प्रदर्शन के सवाल पर बुमराह ने कहा कि मैं आंकड़ों की तरफ नहीं देखता, तो वहीं पूरे मैच में विश्व क्रिकेट में चर्चा का विषय बनी यॉर्कर के बारे में इस पेसर ने कहा कि युवा दिनों में बतौर युवा मैंने ऐसा किया है और यह मुझे रोमांचित करता है. उन्होंने कहा कि जब मैं युवा था, तो यह पहली गेंद (यॉर्कर) थी, जिसे मैंने फेंकना सीखा. मैंने खेल के दिग्गजों वकार यूनिस, वसीम अकरम और जहीर खान को ऐसा करते देखा था. 

एक और सवाल पर जस्सी ने कहा कि हम बदलाव के दौर से गुजर रहे हैं. ऐसे में युवाओं की हर संभव मदद करना मेरी जिम्मेदारी है. जो भी मैं कर सकता हूं. कप्तान रोहित से मिले खास निर्देश और प्रोत्साहन पर बुमरा ने कह कि हमने आपस में कई चीजों को लेकर विमर्श किया है. मैं उनके साथ पिछले कई सालों से खेल रहा हूं. एंडरसन के साथ मुकाबले पर बुमराह ने कहा कि नहीं. ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. क्रिकेट से पहला मैं एक तेज गेंदबाजी प्रशंसक हूं. अगर कोई अच्छा कर रहा है, तो उसकी प्रशंसक होना चाहिए. रणनीति को लेकर बुमराह ने कहा कि मैं हालात और पिच देखने के बाद तय करता हूं कि मेरे पास क्या विकल्प हैं. मैं किसी एक रणनीति से नहीं जुड़ा रहता. 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: