IND vs ENG 2nd TEST: 'कुछ ऐसे' अर्जुन तेंदुलकर बारिश में ग्राउंड स्टॉफ की मदद में जुटे रहे

IND vs ENG 2nd TEST: 'कुछ ऐसे' अर्जुन तेंदुलकर बारिश में ग्राउंड स्टॉफ की मदद में जुटे रहे

Eng vs Ind, 2nd Test: मैदान पर अर्जुन तेंदुलकर की ग्राउंड स्टॉफ की मदद बहुत कुछ बयां करती है

खास बातें

  • यह ट्रेनिंग बहुत कुछ कहती है!
  • एमसीसी में युवा क्रिकेटरों के संग ट्रेनिंग ले रहे हैं अर्जुन
  • टीम इंडिया के साथ लगातार अभ्यास कर रहे अर्जुन
लंदन:

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar lending a helping hand to Ground staff) अपने पिता के बड़े नाम की छत्र-छाया से दूर क्रिकेट का हर पाठ बहुत ही सलीके से सीख रहे हैं. लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट (Eng vs Ind, 2nd Test) के दूसरे दिन अर्जुन तेंदुलकर ने नियमित अंतराल पर आई बारिश के दौरान ग्राउंड स्टाफ की मैदान पर कंधे से कंधा मिलकर मदद की. इस बात का स्पेशल जिक्र लॉर्ड्स क्रिकेट क्लब ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर किया है. 

आपको बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर इंग्लैंड में मेरिलबोन क्रिकेट क्लब के तहत युवा क्रिकेटरों के लिए आयोजित होने वाली ट्रेनिंग में हिस्सा ले रहे हैं. वे कायर्क्रम के तहत इन युवा क्रिकेटरों के साथ लॉर्ड्स के मैदान पर दोनों सत्रों में फिटनेस के साथ-साथ नेट अभ्यास में भी हिस्सा ले रहे हैं. साथ ही, वे यहां मैच भी खेल रहे हैं. बता दें कि ट्रेनिंग के तहत युवा क्रिकेटरों को क्लब खेल के हर पहलू के बारे में ट्रेनिंग देता है. फिर चाहे खेल हो, या पिच निर्माण या फिर खेल के नियम वगैरह..वगैरह. 

यह भी पढ़ें: IND vs ENG:..और अर्जुन तेंदुलकर ने केएल राहुल की गिल्लियां बिखेर दीं, 'यह जवाब' दिया राहुल ने​


अर्जुन तेंदुलकर भी पूरे जोश के साथ क्लब के हर प्रशिक्षण में हिस्सा ले रहे हैं. और ट्रेनिंग का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं. यही वजह रही कि जब भारत-इंग्लैंड के दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन बारिश ने मैच में बार-बार बाधा पहुंचाई, तो अर्जुन दौड़-दौड़कर पूरे उत्साह के साथ ग्राउंड स्टॉफ की मदद करते देखे गए. और उनके इस अंदाज को लॉर्ड्स क्रिकेट क्लब ने भी जमकर सराहा.

VIDEO: जानिए कि अजय रात्रा ने क्या कहा विराट कोहली के बारे में.

निश्चित ही, इन परिस्थितियों में क्लब की ट्रेनिंग अर्जुन को न केवल अच्छा खिलाड़ी बल्कि एक अच्छा इंसान बनाने में भी मदद करेगी. और अर्जुन का यह काम करना बाकी युवा खिलाड़ियों के लिए भी एक मिसाल के तौर पर काम करेगा. वैसे जिस तरह लंदन में मौसम के हालात हैं, उसे देखते हुए लग रहा है कि अभी अर्जुन को अगले कुछ और दिन ग्राउंड स्टॉफ की मदद करनी होगी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com