
Ind vs Eng 2nd Test: पहला टेस्ट गंवाने और इसके बाद चोट के कारण कुछ स्टार क्रिकेटरों के बाहर होने के बाद अब करोड़ों भारतीय फैंस की नजरें इसी बात पर लगी हैं कि वीरवार से विशाखापट्टनम में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट (Ind vs Eng 2nd Test) में पलटवार के लिए राहुल द्रविड़ एंड कंपनी अंति 11 में किन-किन खिलाड़ियों को जगह देती है. इसमें दो राय नहीं कि रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और केएल राहुल (KL Rahul) का दूसरे टेस्ट से हटना एक बहुत ही बड़ा झटका है, लेकिन यह बाकियों के लिए अवकर भी लेकर आया है. इस स्थिति के बाद पूर्व दिग्गज अपनी-अपनी सलाह इलेवन को लेकर दे रहे हैं. और इसी कड़ी में पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने भी सुझाव दिया है.
IND vs ENG: टीम इंडिया को खलेगी इन खिलाड़ियों की कमी, वापसी के लिए लगाना होगा ये दांव
अब जबकि सरफराज और रजत पाटीदार में से किसी एक को इलेवन में खिलाने को लेकर चर्चा जोरों पर है, तो इसी बात को लेकर सोशल मीडिया पर कैफ ने वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह अपनी पत्नी के साथ विमर्श करते दिख रहे हैं. कैफ ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'बीवी के सवाल, मेरे जवाब. ये है मेरी कल की टीम इंडिया XI. क्या आप इन 3 बदलावों से सहमत हैं?'
दरअसल वीडियो में कैफ की पत्नी सवाल करती हैं, 'बेबी आपके लिए सवाल है. जडेजा चोटिल हैं, विराट उपलब्ध नहीं हैं. केएल राहुल भी चोटिल हैं. ऐसे में आपकी XI को लेकर क्या भविष्यवाणी है?' इस पर कैफ जवाब देते हुए अपनी फाइनल इलेवन पत्नी के सामने रखऱते हैं.
कैफ ने बताया, 'रोहित और जायसवाल पारी की शुरुआत करेंगे, जबकि गिल नंबर तीन पर खेलेंगे. नंबर चार पर सरफराज को खेलना चाहिए, जबकि नंबर पांच पर श्रेयस अय्यर होंगे. इसके बाद नंबर छह पर केएस भरत, नंबर सात पर अक्षर पटेल, आठ पर वॉशिगंटन, नौ पर अश्विन और फिर कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह होंगे. मतलब कैफ ने अपनी इलेवन में सिर्फ एक ही पेसर बुमराह को जगह दी है. और पहले मैच में औसत साबित हुए सिराज को बाहर रखा है. मेरी इस इलेवन में चार स्पिनर हैं.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं