
Nitish Reddey's is ruled out of the series: इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में शनिवार को दूसरे टी20 (Ind vs Eng 2nd T20I) मुकाबले में टॉस से करीब आधा घंटा पहले यह खबर आई कि ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी (Nitish Reddy) और रिंकू सिंह (Rinku Singh) चोट के कारण अलग-अलग समयावधि के लिए बाहर हो गए, तो फैंस हैरान रह गए. जहां नीतीश रेड्डी पांच मैचों की सीरीज के बाकी मैचों से बाहर हो गए, तो रिंकू सिंह तीसरे मैच तक टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं. सेलेक्शन कमेटी ने इन दोनों की जगह शिवम दुबे और रमनदीप सिंह को टीम में जगह दी है. रिंकू सिंह टीम के साथ बने रहेंगे.
शनिवार को नेट प्रैक्टिस के दौरान नीतीश रेड्डी की शरीर के एक हिस्से में खिंचाव आ गया. और इसी वजह से रेड्डी पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए. अब रेड्डी सीधे बेंगलुरु स्थिति राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के लिए लिए रवाना होंगे. और पूरी तरह से फिट होने तक अकादमी में ही मेडिकल टीम की निगरानी में काम करेंगे.
वहीं, पहले टी20 मैच में फील्डिंग के दौरान रिंकू की कमर के निचेल हिस्से में कमर में ऐंठन हो गई थी.रिंकू की चोट में पहले से सुधार हुआ है और मेडिकल टीम उनकी चोट पर नजदीकी नजर बनाए हुए है. रेड्डी और रिंकू के हटने के बाद अब अपडेटिड भारतीय टीम इस प्रकार है:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिवम दुबे और रमनदीप सिंह
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं