विज्ञापन

Ind vs Eng 2nd T20I: मैच से ठीक पहले अर्शदीप के लिए आई यह बड़ी खबर, हासिल की यह उपलब्धि

Arsheep Singh's big achievement: बुधवार को ही भारत के लिए टी20 में सबेस ज्यादा विकेट लेने के कारनामे की चर्चा खत्म भी नहीं हई थी कि शनिवार को उनके लिए एक और बड़ी खुशखबरी आ गई

Ind vs Eng 2nd T20I: मैच से ठीक पहले अर्शदीप के लिए आई यह बड़ी खबर, हासिल की यह उपलब्धि
India vs England, 2nd T20I: अर्शदीप की ने पहले मैच से अभी तक सभी को प्रभावित किया है
नई दिल्ली:

Ind vs Eng: शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में दूसरा टी20 मैच शुरू होने से पहले भारतीय लेफ्टी पेसर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के लिए बहुत ही बड़ी खबर आई. दूसरे मैच की की चौथी ही गेंद  पर फिल सॉल्ट को पवेलियन भेजने वाले लेफ्टी सरदार के अंतराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना, तो महिला वर्ग में यह उपलब्धि एमिला केर को मिली. इस कारनामे से पहले ही अर्शदीप ने बुधवार को खेले गए पहले टी20 मैच में युजवेंद्र चहल को पछाड़ कर टीम इंडिया के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का गौरव हासिल किया था. ICC ने शनिवार को आईसीसी टी20 टीम ऑफ द ईयर (T20 Team of the year) का भी ऐलान किया. 

ICC named Rohit Capitan: रोहित यूं ही टी20 टीम ऑफ द ईयर के कप्तान नहीं बन गए, इस बात ने ICC को मजबूर कर दिया

"यह मेरे लिए चैलेंज नहीं, बल्कि मौका"

टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने जाने पर अर्शदीप ने कहा, "मैं साल 2024 के प्रदर्शन के लिए यह अवार्ड मिलने से बहुत ही खुश हूं. खेल का सबसे छोटा फॉर्मेट बॉलरों को कई चैलेंज आपको देता है. लेकिन मैं  इसे अपने कौशल और टीम के लिए योगदान देने के लिए एक मौके के रूप में देखता हूं." उन्होंने कहा, "व्यक्तिगत रूप से साल 2024 वास्तव में मेरे लिए बहुत ही शानदार था. टीम के लिए भी यह कुछ ऐसा ही रहा. हमने टी20 विश्व कप जीता और मैं टीम की सफलता में अपना योगदान देकर खुश हूं"

पिछले साल ऐसा रहा अर्शदीप का प्रदर्शन

साल 2024 में अर्शदीप ने गेंद से मैदान पर बहुत ही शानदार गेंदबाजी की. इस अवधि में खेले 18 मैचों में लेफ्टी सरदार ने 64.5 ओवरों में कुल 36 विकेट चटकाए. अर्शदीप का औसत इस दौरान बहुत ही अच्छा रहा, जो उनके सुधार के बारे में बताता है. पूरे टी20 करियर में जहां उनका औसत 17.95 है, तो पिछले साल यह औसत 13.50 का रहा. वहीं, संपूर्ण करियर में जहां उनका इकॉनमी रन-रेट 8.27 का है, तो साल 2024 सरदार ने 7.49 का इकॉनमी रन-रेट निकाला. सबसे ज्यादा 10 विकेट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लिए.

साल 2024 की टी20 टीम ऑफ द ईयर भी देखें

1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. ट्रैविस हेड 3. फिल सॉल्ट 4. बाबर आजम 5. निकोलस पूरन (विकेटकीपर) 6. सिकंदर रजा 7. हार्दिक पांड्या 8. राशिद खान 9. वैनिंदु हसारंगा 10. जसप्रीत बुमराह 11. अर्शदीप सिंह

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: