
Ind vs Eng: भारत के बाद पहले पांच मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 और अब पहले वनडे में हार के बाद अब इंग्लैंड की टीम अपने पूर्व क्रिकेटरों के निशाने पर आनी शुरू हो गई है. नासिर हुसैन ने कहा है कि पूर्व कप्तान इयॉन मोर्गन की तुलना में वर्तमान व्हाइट-बॉल टीम थोड़ा रास्ते से भटक गई है. नासिर हुसैन ने इंग्लिश चैनल स्काई स्पोर्टस से बातचीत में कहा, "इंग्लिश टीम कई रास्तों पर चलती दिखाई पड़ी है. क्या ऐसा नहीं है? ज्यादातर यहां तक कि टी20 मैचों में भी ऐसे पल आए, जहां ड्राइविंग सीट पर होने के बावजूद उन्होंने बहुत ही बचकानी गलती की. उदाहरण के तौर पर पहले वनडे में फिल सॉल्ट का रन आउट होना. इसके बाद स्पिनर आक्रमण पर आ गए. रवींद्र जडेजा ने बहुत ही शानदार गेंदबाजी की. ऐसी ही गलतियों के कारण उन्होंने बहुत सारे मैच गंवाए हैं."
यह भी पढ़ें:
Ind vs Eng 2nd ODI: कोहली दूसरे वनडे में इस खिलाड़ी की जगह लेने के लिए तैयार, दोनों देशों की XI पर नजर दौड़ा लें
"अभिषेक शर्मा का प्रमाण सामने है"
हालिया समय में व्हाइट-बॉल फॉर्मेट में आई गिरावट के बाद नासिर का मानना है कि इंग्लिश टीम उस रास्त से भटक गई है, जो उसने पूर्व कप्तान इयॉन मोर्गन के नेतृत्व में हासिल किया था. तब मोर्गन ने कोच ट्रेवर बेलिस के साथ मिलकर साल 2019 में इंग्लैंड को विश्व कप जिताया था. हुसैन ने कहा, "भारत अपनी धरती पर खेले गए फिफ्टी-फिफ्टी विश्व कप के फाइनल में पहुंचा. उन्होंने टी2- विश्व कप जीता. निश्चित तौर पर व्हाइट-बॉल फॉर्मेट में एक बहुत ही घातक टीम है. साथ ही, यह भारतीय क्रिकेट की गहराई के बारे में भी बताता है", पूर्व कप्तान ने कहा, "अभिषेक शर्मा के रूप में उनके पास बहुत ही शानदार बल्लेबाज है. गिल वापसी कर लौटते हैं, तो विराट कोहली खेलते नहीं है. जिसे भी टीम में चुना जाता है, वह शानदार प्रदर्शन कर चौंका देता है. यह पहलू भारत को एक घातक टीम बनाता है. लेकिन इंग्लिश टीम पिछले कुछ समय से इस फॉर्मेट में रास्ते से भटक गई है. उस रास्ते से जो उसने मोर्गन-ट्रेवर बेलिस के मार्गदर्शन में हासिल किया था."
भारतीय युवाओं ने ऐसे उतारा नशा
इसी महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से पहले इंग्लिश टीम कुछ पॉजिटिव हासिल करने के लिए भारत पहुंची थी. लेकिन पहले तो उसका नशा टीम सूर्यकुमार का के युवाओं ने टी20 सीरीज में किया, तो अब वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में मिली हार ने उसके कॉन्फिडेंस पर जोरदार वार किया है. खासकर वरुण चक्रवर्ती के सामने हैरी ब्रूक जैसा बल्लेबाज भीगी बिल्ली बन गया. और यह पूरी सीरीज मानो वरुण चक्रवर्ती vs इंग्लैंड बनकर रह गई. वरुण 14 विकेट लेकर पूरी सीरीज में सबसे सफल बॉलर रहे.
(जारी है..)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं