IND vs ENG 1st TEST: 'इन 5 बड़ी बातों' ने विराट कोहली के शतक को और यादगार बना दिया

IND vs ENG 1st TEST: 'इन 5 बड़ी बातों' ने विराट कोहली के शतक को और यादगार बना दिया

India tour of England, 2018: शतक बनाने के बाद शादी की अंगूठी को चूमते विराट कोहली

खास बातें

  • गावस्कर की उस पारी के बराबर है कोहली की यह पारी!
  • 150 से चूकने वाले छठे कप्तान बने विराट कोहली
  • हर ओर, विराट कोहली का ही शोर!
बर्मिंघम:

हर ओर विराट कोहली की चर्चा..हर तरफ विराट कोहली (Virat Kohli made 22th hundred) के शतकी पारी का शोर. और आखिर हो भी क्यों न. भारतीय कप्तान ने वास्तव में इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में खेले जा रहे पहले टेस्ट (INDvENG) के दूसरे दिन एक ऐसी पारी खेली, जो हाल-फिलहाल भारतीय ही नहीं, दुनिया के किसी दूसरे बल्लेबाज ने शायद ही खेली हो. और विराट कोहली (Viart's captain knock) की इस 149 रन की पारी के बाद दुनिया के तमाम क्रिकेटपंडित यह कह रहे हैं कि कोहली ने अपनी महानता के कद को इस पारी से और ऊंचा कर लिया है. 

वास्तव में विराट कोहली ने तब टीम इंडिया की पतवार संभाली, जब भारत के शीर्ष बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. ऐसे में न उन्होंने एक छोर पर लंगर डालते हुए अपना 22वां शतक बनाया, बल्कि टीम इंडिया को मुसीबत से निकालते हुए उसे मेजबान इंग्लैंड के स्कोर के नजदीक पहुंचा दिया. बहरहाल कोहली के इस 22वें टेस्ट शतक के कई ऐसे पहलू रहे, जिन्होंने उनकी इस पारी को करियर की सबसे यादगार पारियों में शुमार करा दिया. चलिए बारी-बारी से इन पहलुओं के बारे में जान लीजिए. 

1. भारतीय कप्तान का फीसद के लिहाज से दूसरा बड़ा योगदान


% योगदान        बल्लेबाज            बनाम
55.41        एम.एस धोनी (82/148)        इंग्लैंड, 2014
54.37        विराट कोहली 149 (274)    बर्मिंघम, 2018
49.84        विराट कोहली (153/307)    दक्षिण अफ्रीका, 2018
49.52        103* (208)        न्यूजीलैंड, 1998

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 1st Test, 1st day: अश्विन ने खुद खोला पहले दिन मिली कामयाबी का राज़


2. भारतीय पारी में विराट कोहली की 149 रन की पारी इस लिहाज से किसी भारतीय बल्लेबाज का दूसरा सबसे बड़ा योगदान है, जहां कोई दूसरा बल्लेबाज 30 से ज्यादा रन नहीं बना सका. केवल वीवीएस लक्ष्मण (1999, ऑस्ट्रेलिया) ही ऐसा कर सके हैं. तब लक्ष्मण के बाद सौरव गांगुली ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए थे. 

3. साल 2014 में विराट कोहली ने 10 पारियों में 134 रन के लिए 288 गेंद खेलीं, तो वहीं बर्मिंघम में एक ही पारी में विराट ने 225 गेंदों पर 149 रन बना डाले. 

4. विराट कोहली की यह बारी सुनील गावस्कर द्वारा जून 1974 में ओल्ड ट्रैफर्ड में खेली गई 101 रन की पारी जैसी रही. इन दोनों ही पारियों ने विपरीत हालात में मुश्किल गेंदबाजी के खिलाफ साहस और चरित्र को बयां किया.


5. विराट कोहली सिर्फ एक रन से 150 के स्कोर से चूकने वाले सिर्फ छठे कप्तान बन गए. क्रिकेटप्रेमी इस पहलू से भी विराट की पारी को याद करेंगे. जान लीजिए कौन कप्तान कब एक रन से 150 रन से चूका 

1. बॉब यॉट (इंग्लैंड), 1935
2. क्लाइव लॉयड (विंडीज), 1975
3. सईद अनवर (पाक), 1996
4. कॉर्ल हूपर (विंडीज), 2001
5. रिकी पोन्टिंग (ऑस्ट्रेलिया), 2005
6. विराट कोहली (भारत), 2018

VIDEO:  सुनिए कि एनडीटीवी के विशेषज्ञ मैच में पेसरों और स्पिनरों की तुलना पर क्या कह रहे हैं.वास्तव में  जब-जब साहस और जज्बे की बात होगी, तो क्रिकेट जगत  विराट की इस पारी का उदाहरण देगा. एक ऐसी पारी जिसने विराट का कद दुनिया भर में ऊंचा कर दिया. साथ ही, विराट ने इंग्लिश टीम को बता दिया कि वह बाकी दौरे में उनके खिलाफ अभी से कोई मजबूत प्लान बना ले. 
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com