विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2021

जो. रूट की पारी के बाद फ्लिंटॉफ खोद लाए अमिताभ बच्चन का चार साल पुराना ट्वीट, भारतीय बोले कि...

India vs England 1st Test: साल 2016 में एंड्र्यू फ्लिंटॉफ ने टी20 विश्व कप में भारतीय कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए तब कहा था कि अगर भारतीय बल्लेबाज ऐसी ही बल्लेबाजी करना जारी रखते हैं, तो वह जल्द ही जो. रूट जितने ही बेहतर बल्लेबाज बन जाएंगे. इस पर अमिताभ ने इस तुलना पर जवाब देते हुए फ्लिंटॉफ की खिंचायी की थी. 

जो. रूट की पारी के बाद फ्लिंटॉफ खोद लाए अमिताभ बच्चन का चार साल पुराना ट्वीट, भारतीय बोले कि...
एंड्रूयू फ्लिंटॉफ को भारतीय फैंस भी जवाब दे रहे हैं.
नई दिल्ली:

चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ जारी पहले टेस्ट के दूसरे दिन (मैच रिपोर्ट) इंग्लिश कप्तान जो. रूट (Joe Root) ने दोहरा शतक क्या जड़ा, पुराने खिलाड़ियों को भी हिसाब चुकता करने का मौका मिल गया. और यह हिसाब चुकता किया है पूर्व कप्तान एंड्र्यू फ्लिंटॉफ ने महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ. दोहरे शतक के बाद एंड्रूय फ्लिंटॉप ने अमिताभ बच्चन के उस पुराने ट्वीट को खोज कर लाते हुए उस पर जबाव दिया. वास्तव में अमिताभ का यह ट्वीट करीब चार साल पुराना था. बहरहाल, फ्लिंटॉफ की यह "ट्वीट खुदाई" बिल्कुल भी पसंद नहीं आयी है और भारतीय फैंस ने फ्लिंटॉफ को चुन-चुनकर तार्किक, तस्वीरों के साथ और अपने-अपने तरीके से जवाब  दिया है. 

IND vs ENG 1st Test: जो रूट यह कारनामा करने वाले डॉन ब्रेडमैन के बाद इतिहास के सिर्फ दूसरे खिलाडी बने

दरअसल कहानी साल 2016 में शुरू हुयी थी, जब एंड्र्यू फ्लिंटॉफ ने टी20 विश्व कप में भारतीय कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए तब कहा था कि अगर विराट ऐसी ही बल्लेबाजी करना जारी रखते हैं, तो वह जल्द ही जो. रूट जितने ही बेहतर बल्लेबाज बन जाएंगे. इस पर अमिताभ ने इस तुलना पर जवाब देते हुए फ्लिंटॉफ की खिंचायी की थी. इस ट्वीट के जरिए फ्लिंटॉफ ने रूट को विराट से बेहतर बल्लेबाज बताने की कोशिश की थी, जबकि चार साल बाद विराट कहां खड़े हैं, यह पूरा विश्व जानता है. 

T10: शाहिद अफरीदी ने घूमकर मारा चौका, फिर गेंदबाज की ओर देखकर करने लगे ऐसा इशारा...देखें Video

और अब जो. रूट ने चेन्नई में भारतीय गेंदबाजों को थकाते हुए बेहतरीन दोहरा शतक जड़ा, तो फ्लिंटॉफ बच्चन का यह चार साल पुराना ट्वीट खोद लाए. मतलब यह है कि फ्लिंटॉफ अभी भी रूट को विराट कोहली से बेहतर बल्लेबाज मानते हैं, जबकि पिछले चार सालों में विराट सभी को पछाड़ते हुए बाकी बल्लेबाजो से मीलों आगे निकल गए हैं और उनकी तुलना सिर्फ स्टीव स्मिथ के साथ ही होती है. अब देखने की बात यह होगी कि बच्चन फ्लिंटॉफ को क्या तार्किक जवाब देते हैं,  लेकिन भारतीय फैंस जरूर फ्लिंटॉफ को मजेदार जवाब दे रहे हैं.

इस भारतीय फैन ने फ्लिंटॉफ को कुछ याद दिलाया है..वैसे तंज बढ़िया है

यह जनाब भी फ्लिंटॉफ को कुछ और करने की नसीहत दे रहे हैं

यह भारतीय भी फ्लिंटॉफ के जख्मों पर नमक छिड़का है

इस फैन ने अनूठे अंदाज से जवाब दिया है

इस फैन की बात सच भी हो सकती है

VIDEO: कुछ दिन पहले ही विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी  बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com