
चेन्नई में मेहमान इंग्लैड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन वह हुआ, जिसकी चर्चा दुनिया भर के क्रिकेटप्रेमी लंबे समय तक करेंगे. और यह था इंग्लिश कप्तान जो. रूट (Joe Root) का भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का अपनी बायीं तरफ हवा में उड़ते हुए पकड़ा गया कैच. क्रिकेटप्रेमी इस कैच को बार-बार देखेंगे और अवाक रह जाएंगे, लेकिन इस कैच ने अजिंक्य रहाणे की उस 'बीमारी' को बहुत ही ज्यादा बढ़ा दिया है, जो पिछले करीब पांच साल से चली आ रही है और वास्तव में अब यह एक तरह से कैंसर में तब्दील हो गयी है और रहाणे (Ajinkya Rahane) को जल्द से जल्द इसका इलाज ढूंढना होगा.चेन्नई के तीसरे दिन भारतीय उप-कप्तान फुलटॉस पर आगे निकलकर शॉर्ट-कवर के ऊपर से मारने की कोशिश में रूट के हाथों लपके गए. डोम बेस की गेंद पर लपके जाने से पहले रहाणे सिर्फ एक ही रन बना सके. इस आउट होने ने उनका औसत हालिया समय में घर में और खराब कर दिया.
Vice Captain Ajinkya Rahane's latest pictures in the Nets batting practice sessions today's, he looks good in the Nets. #INDvsENG pic.twitter.com/wNAzn0ZSb9
— CricketMAN2 (@man4_cricket) February 3, 2021
बता दें कि इंग्लैंड के साल 2016-17 में भारत दौरे से अजिंक्य रहाणे ने भारतीय धरती पर खेली 29 पारियों में सिर्फ 32.33 का औसत निकाला है. वास्तव में यह वह बात है कि रहाणे जैसे बल्लेबाज को शोभा नहीं देती क्योंकि वह तकनीक और कौशल दोनों ही पहलुओं से एक पूर्ण बल्लेबाज हैं और उनसे घरेलू पिचों पर ही नहीं, बल्कि बाहर भी बेहतर औसत की उम्मीद की जाती है. पुजारा के बाद तकनीक के लिहाज से रहाणे का उदाहरण दिया जाता है, लेकिन बात यहीं पर खत्म नहीं होती. असल बीमारी तो अब शुरू होती है.
T10: शाहिद अफरीदी ने घूमकर मारा चौका, फिर गेंदबाज की ओर देखकर करने लगे ऐसा इशारा...देखें Video
दरअसल पिछले करीब पाच साल में भारत में खेली 29 पारियों में से अजिंक्य रहाणे 19 पारियों में स्पिनर का शिकार हुए और स्पिनरों के खिलाफ रहाणे का औसत 25.31 रन रहा है और यह बहुत ही चिंता की बात है. चिंता की बात इसलिए है क्योंकि ऐसा नहीं है कि रहाणे घर में स्पिनरों के खिलाफ कहीं से भी कमजोर बल्लेबाज हैं.पर कुछ न कुछ उनके साथ गलत जरूर जा रहा है, जिस वजह से घर में स्पिनरों के खिलाफ उनके आउट होने की संख्या बढ़ती जा रही है और औसत में गिरावट हो रही है. ऐसे में इस वजह को रहाणे को टीम मैनेजमेंट की नजरों में आने से पहले ही ढूंढना होगा. वर्ना कहीं ऐसा न हो कि भारतीय कप्तान विराट कोहली किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में अचानक से ही इसका जिक्र कर दें. पुजारा का धीमा स्ट्राइक-रेट का विषय ध्यान है न रहाणे भाई, जब कुछ साल पहले उन्हें विंडीज में ड्रॉप कर दिया गया था. तो भाई मेरे इससे पहले घर में स्पिनरों के खिलाफ आपका औसत और खराब हो, जल्द से जल्द 'सलाहकारों' से बात कर इस बीमारी का हल खोज लें.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं