
टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) के लिए अपनी तैयारियों को धार देने शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ मेगा इवेंट से पहले इकलौते प्रैक्टिस मैच में टीम इंडिया टॉस जीतने के बाद बैटिंग के लिए उतरी, तो फैंस यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को इलेवन में न देखकर हैरान रह गए. लेकिन मैच से पहले ही मांजरेकर ने जायसाल को अपनी इलेवन से बाहर रखा तो प्रबंधन ने भी मांजरेकर की सोच पर मुहर लगा दी है. मतलब यह है कि जायसाल 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में जासवाल टीम की इलेवन की प्लानिंग से बाहर हैं.
मांजरेकर ने मैच से पहले स्टार-स्पोर्ट्स से बातचीत में अपनी इलेवन के बारे में बताते हुए जायसवाल को बाहर रखा. उन्होंने कहा कि वह जायसवाल को अपनी इलेवन में तभी चुनेंगे, जब रोहित और विराट कोहली पारी की शुरुआत नहीं करेंगे, लेकिन इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों के अनुभव को देखते हुए जायसवाल को बाहर बैठना होगा.
पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि जब आप बल्लेबाज क्रम को देखते हैं, तो आप देख सकते हैं कि यह कैसे आगे खुलता है. रोहित शर्मा, विराट कोहली. दुर्भाग्यवश यहां जायसवाल के लिए जगह नहीं है क्योंकि कोहली नंबर तीन पर बल्लेबाजी नहीं करेंगे. और इस सच को स्वीकारना होगा. उन्होंने कहा कि मैं जायसवाल को तभी बाहर रखना पसंद करूंगा, जब रोहित और विराट पारी की शुरुआत नहीं करेंगे. वहीं, मांजरेकर ने नंबर चार पर बैटिंग के लिए ऋषभ पंत को संजू की बेहतर फॉर्म के बावजूद पहले रखा.
पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि नंबर तीन पर आप सूर्यकुमार यादव और फिर ऋषभ पंत को उतार सकते हैं. मैं पंत को जल्द ही फॉर्म में आते देखना चाहता हूं क्योंकि वह बड़े मैच विजेता हैं. आईसीसी इवेंट में भारत की समस्या सेमीफाइनल या फाइनल जीतना रहा है. और ऐसा करने के लिए उसे एक बड़े मैच विनर की जरुरत है. हम पंत के बारे में बखूबी जानते हैं और वह बड़े मंच का, बड़े दबाव को वहन करने वाला एक बड़ा खिलाड़ी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं