विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2022

Virat Kohli: बांग्लादेश के खिलाफ कोहली बनाएंगे विराट 'रिकॉर्ड' कोच भी पीछे छूटेंगे

India vs Bangladesh: विराट (Virat Kohli) के लिए बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ ये टेस्ट सीरीज (Test Series) अपने आप में बहुत खास है, नवंबर 2019 में  विराट ने आपना 70वां शतक (Century) जमाया था तब सामने बांग्लादेश की ही टीम थी

Virat Kohli: बांग्लादेश के खिलाफ कोहली बनाएंगे विराट 'रिकॉर्ड' कोच भी पीछे छूटेंगे
अपना आखिरी टेस्ट शतक लगाया था.

IND vs BAN Test: तीन वनडे मुकाबलों के बाद अब बारी हैं बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का जिसकी शुरुआत 14 दिसंबर से होनी हैं, बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी को लेकर बहुत बातें हो रही हैं. वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ और टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) की चर्चा भी हो रही है. विराट कोहली के बल्ले से साल 2019 से शतकों का इंतज़ार हो रहा था जो  इस साल एशिया कप में पूरा हो पाया था. लेकिन, विराट के लिए बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ ये टेस्ट सीरीज (Test Series) अपने आप में बहुत खास है, नवंबर 2019 में  विराट ने आपना 70वां शतक (Century) जमाया था तब सामने बांग्लादेश की ही टीम थी और मौका था टेस्ट मैच का, अब साल 2019 के बाद भारतीय टीम पहली बार बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेगी. विराट ने बांग्लादेश के खिलाफ ही अपना आखिरी टेस्ट शतक लगाया था. ऐसे में अगर विराट फिर से टेस्ट सीरीज में शतक लगाते हैं तो ये उनका 28 वा टेस्ट शतक हो जाएगा जिसके बाद वो एक बार फिर स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और जो रुट (Joe Root) को टक्कर दे पाएंगे. विराट कोहली के लिए सिर्फ टेस्ट शतक के लिहाज से ही नहीं बल्कि अपने कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को पीछे छोड़ने का भी मौका होगा, जिसके लिए कोहली को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 169 बनाने की जरुरत है. जिसके बाद विराट बांग्लादेश के खिलाफ राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ कर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ के रूप में दूसरे नंबर पर आ जायेंगे क्योंकि नंबर एक पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का कब्ज़ा है जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 7 मैचों की 9 पारियों में 136 की औसत से 820 रन बनाए हैं जिसमें  एक दोहरे शतक के साथ 5 शतक शामिल हैं. 

ये भी पढ़े- 

BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में सूर्यकुमार यादव, शुबमन गिल, ईशान किशन और हार्दिक पंड्या की लगेगी लॉटरी, जल्द होगा ऐलान

बीसीसीआई के फैसले को याद कर रमीज़ राजा को फिर लगी मिर्ची, वर्ल्ड कप को लेकर कह दी बड़ी बात

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com