
Ind s Ban T20I series: कानपुर में मेहमान बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दो दिन निकल चुके हैं. इन दो दिनों में सिर्फ 35 ही ओवरों का खेल हो सका है. बहरहाल, टेस्ट के बाद दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए बीसीसीआई (BCCI) कभी भी भारतीय टीम का ऐलान कर सकता है. इस बार टीम का नया स्वरूप देखने को मिलेगा क्योंकि पिछले दिनों टी20 विश्व कप खिताबी जीत के बाद टीम को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी. ऐसे में यह कुछ और खिलाड़ियों को जगह बनाने का मौका प्रदान करेगा.
तीन मैचों के लिए संभावित भारतीय टी20 टीम इस प्रकार है:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुबमन गिल, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, हर्षित राणा, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी
इन्हें दिया जा सकता है आराम
वर्कलोड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंबे दौरे को देखते हुए हाल ही में शानदार वापसी करने वाले ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज गिल को आराम दिया जा सकता है. ऐसा भी हो सकता है कि गिल की जगह इन तीन मैचों के लिए किसी और खिलाड़ी को चुन लिया जाएगा.
बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज का कार्यक्रम
तारीख वेन्यू टाइमिंग
6 अक्टूबर ग्वालियर शाम 7:00 बजे
9 अक्तूबर दिल्ली शाम 7:00 बजे
12 अक्तूबर हैदराबाद शाम 7:00 बजे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं