विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2022

Ind vs Ban Quarterfinal: नॉकआउट मैच से पहले जूनियर इंडिया के लिए अच्छी खबर, पांच खिलाड़ी कोविड-19 से उबरे

under-19 World Cup: धुल की अनुपस्थिति में टीम की कप्तानी करने वाले निशांत सिंधू को युगांडा के खिलाफ अंतिम लीग मैच के बाद पॉजिटिव पाया गया है इसलिये वह नॉकआउट मैच के लिये उपलब्ध नहीं होंगे.

Ind vs Ban Quarterfinal: नॉकआउट मैच से पहले जूनियर इंडिया के लिए अच्छी खबर, पांच खिलाड़ी कोविड-19 से उबरे
Under-19 world up, Ind vs Ban quarterfinal: जूनियर टीम इंडिया के लिए शनिवार को बड़ा दिन है
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कौन पहुंचेगा सेमीफाइनल में ?
शनिवार को भारतीय जूनियरों के लिए बड़ा दिन
टीम को मिलेगी और मजबूती
ओसबोर्न (एंटीगा):

विंडीज में अंडर-19 विश्व कप खेल रही भारतीय टीम के लिए शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले क्वार्टरफाइनल से पहले अच्छी खबर है. कोविड-19 वायरस से संक्रमित हुए कप्तान यश धुल सहित पांच भारतीय खिलाड़ी अब इस बीमारी से उबर गये हैं और वह इस बड़े मुकाबले के लिए टीम को सेवाएं देने के लिए तैयार हैं, लेकिन टीम में एक ताजा पॉजिटिव मामला सामने आया है. 

धुल की अनुपस्थिति में टीम की कप्तानी करने वाले निशांत सिंधू को युगांडा के खिलाफ अंतिम लीग मैच के बाद पॉजिटिव पाया गया है इसलिये वह नॉकआउट मैच के लिये उपलब्ध नहीं होंगे. बायें हाथ के स्पिनर अनीश्वर गौतम टीम में सिंधू की जगह लेंगे. भारतीय टीम को कोविड-19 संक्रमण के कारण पिछले दो मैचों में अंतिम एकादश उतारने में भी दिक्कत हुई थी.

कप्तान धुल, उप-कप्तान शेख रशीद, सिद्धार्थ यादव, अराध्य यादव और मानव पारिख आयरलैंड के खिलाफ मैच से पहले आरटी पीसीआर जांच में पॉजिटिव आए थे.  आईसीसी के एक सूत्र ने कहा, 'सिंधू को छोड़कर सभी फिट हैं.' धुल और अन्य संक्रमित खिलाड़ी त्रिनिदाद में सात दिन के पृथकवास के बाद शुक्रवार को एंटीगा पहुंच गए.

शनिवार की शाम को नॉकआउट मुकाबला खेला जायेगा तो उनके पास तैयारी के लिये सीमित समय है. सूत्र ने कहा, ‘वे चिकित्सीय रूप से खेलने के लिये फिट हैं. उनके पास मैच की तैयारी के लिये अभ्यास के लिये एक दिन के करीब का समय है.एंटिगा में बांग्लादेश के खिलाफ यह क्वार्टरफाइनल मुकाबला भारतीय समय के हिसाब से शाम 6:30 बजे से शुरू होगा. 
 

VIDEO: First Class Cricket और Test Match Cricket में क्या अंतर होता है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: