
Ind vs Ban 2nd Test: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच मीरपुर में टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है, भारतीय टीम से के एल राहुल (Kl Rahul) के खेलने पर संदेह था, लेकिन के एल राहुल टॉस के समय मैदान पर आये जिसके बाद सभी अटकलों पर विराम लग गया, हालांकि टीम में एक बदलाव भी देखने को मिला. पहले टेस्ट मुकाबले में शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत भारतीय टीम के झोली में जीत डालने वाले गेंदबाज़ कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) (8/113) को दूसरे टेस्ट के प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला उनकी जगह टीम में 12 साल बाद वापसी कर रहे जयदेव उनदकद (Jaydev को मौका मिला. तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने एक दुर्लभ भारतीय रिकॉर्ड बनाया. जब वह खेल के इतिहास में सबसे अधिक टेस्ट मैचों में चूकने वाले देश के पहले क्रिकेटर बने. 2010 में पदार्पण (Debut) करने वाले उनादकट बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में चल रहे मैच में अपने करियर का केवल दूसरा टेस्ट खेल रहे हैं. उन्होंने कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव की जगह ली, जिन्होंने चटोग्राम में शुरुआती गेम में भारत की 188 रन की जीत में 8/113 के मैच विजेता आंकड़े के साथ वापसी की. उनादकट ने 12 साल और दो दिन पहले 16 दिसंबर, 2020 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था. बीच में, उन्होंने 118 टेस्ट मैच गंवाए, जो किसी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा और विश्व क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा थे. केवल इंग्लैंड के गैरेथ बैटी (142) ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में उनादकट से अधिक मैच गंवाए हैं.
Rewarding domestic red ball performances is crucial. Congratulations to Jaydev Unadkat .. But really feel for Kuldeep Yadav. An extra seamer is understandable but to drop someone who's put in such a strong show on comeback in the previous test.. Phew! #BanvInd
— Jatin Sapru (@jatinsapru) December 22, 2022
Story of Kuldeep Yadav: Player of the match in first Test but no place in second Test, feel for him especially after returning to the team after 22 months.
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 22, 2022
ये भी पढ़े-
* Ind vs Ban 2nd Test: कब और कितने बजे से शुरु होगा मुकाबला, भारत में कहां देखें Live Telecast
* Ramiz Raja की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष पद से छुट्टी तय: रिपोर्ट
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं