
जारी Asia Cup 2023 में भारत पहले फाइनल में जगह पक्की कर चुका था. और यही वजह रही बांग्लादेश के खिलाफ (Ind vs Bng) अप्रासंगिक मुकाबले में भारत ने थोक के भाव में XI में बदलवा किए. तिलक वर्मा को वनडे कैप दी गई, तो सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णआ और शारदूल ठाकुर की टीम में वापसी हुई है. इन रास्ता विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया. जाहिर है कि प्रबंधन को World Cup 2023 की दिशा में आगे बढ़ते हुए खिलाड़ियों का वर्कलोड प्रबंधन भी देखना है, लेकिन कोहली के चाहने वालों को यह फैसला बिल्कल भी पसंद नहीं आया. और जैसे ही भारतीय इलेवन सामने आई, उसके कुछ देर बाद ही सोशल मीडिया पर इन चाहने वालों की नाराजगी इनकी प्रतिक्रियाओं में साफ दिखाई पड़ी. इन साहब को वर्कलोड लग ही नहीं रहा.
यह भी पढ़ें:
India Playing XI: बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय XI में एक साथ 5 बदलाव, रोहित शर्मा ने चौंकाया
Captaincy to chhod di workload ke chakkar me, ab konsa workload aa gaya hai
— Dennis (@DenissForReal) September 15, 2023
फीमेल फैंस भी गुस्से में हैं
— Ankita Chaudhary (@Miss_Anky) September 15, 2023
हमेशा विराट को ही क्यों?
Why always Virat?? Momentum spoil ho rha h rest se 🥲
— Rahul Varma (@urscoolrahul) September 15, 2023
विराट को हर कोई खेलते देखना चाहता है
— Cricket🏏 Lover // ICT Fan Account (@CricCrazyV) September 15, 2023
एक विचार यह भी है
Good he deserves this. He has sailed the team single handedly so long.
— Nazish Rizvi (@NazishBilgrami) September 15, 2023
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं