
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा दो साल के लिए प्रतिबंधित किए गए बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन (Shakib-Al-Hasan) इस समय कोलकाता में मौजूद हैं. शाकिब कोलकाता में होने के बावजूद ईडन गार्डन्स स्टेडियम और उसके आस-पास के इलाकों में भी नहीं दिख सकते हैं, जहां इस समय भारत और बांग्लादेश के बीच ऐतिहासिक दिन-रात टेस्ट मैच खेला जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि शाकिब (Shakib-Al-Hasan) उस शहर में मौजूद रह सकते हैं, जहां बांग्लादेश की टीम मैच खेल रही है, लेकिन वह ना तो स्टेडियम और ना ही उसके आसपास किसी आधिकारिक बैठक या कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं.
Shakib Al Hasan. He is Bangladeshi Cricketer. He is the best all- rounder in the world. Bangladesh will not be able to play in that team for 1Yearl. pic.twitter.com/uWQNhqI5uB
— Mohammod Bin Sujon (@MohammodBinSuj1) November 20, 2019
यह भी पढ़ें: इस वजह से ऋषभ पंत और शुबमन गिल को किया गया रिलीज, नया विकेटकीपर टीम इंडिया से जुड़ा
उन्होंने कहा, "मैच के समय वह कोलकाता में मौजूद रह सकते हैं. इसमें कोई परेशानी नहीं है, लेकिन वह स्टेडियम में प्रवेश नहीं कर सकते. नियमों के अनुसार, वह ना तो किसी आधिकारिक बैठक या ना ही किसी कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं. प्रतिबंध के दौरान अगर वह इस तरह के नियमों का उल्लंघन करते हैं तो विश्व संस्था द्वारा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी." यह पूछे जाने पर कि इसका मतलब यह है कि वह किसी खिलाड़ी से भी नहीं मिल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: भारत की टी20 और वनडे टीम घोषित, ब्रेक के बाद विराट कोहली की वापसी, इन प्लेयर्स को मिली जगह..
इस पर सूत्रों ने कहा कि अगर वह किसी रेस्टोरेंट या किसी होटल में किसी खिलाड़ी से व्यक्तिगत रूप से मिलते हैं तो इसमें कोई परेशानी नहीं है. सूत्रों ने कहा, "शाकिब खिलाड़ियों के दोस्त हैं और वे बांग्लादेश टीम का हिस्सा हैं. इसलिए आप उन्हें व्यक्तिगत रूप से मिलने से नहीं रोक सकते हैं, लेकिन आधिकारिक रूप से नहीं. वह किसी एक-दो खिलाड़ी से किसी रेस्टोरेंट या किसी होटल में मिल सकते हैं."
VIDEO: दक्षिण अफ्रीका के हालिया भारत दौरे में दूसरे टेस्ट से पहले विराट प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान.
आईसीसी ने शाकिब पर दो साल का प्रतिबंध लगा रखा है और इनमें एक साल निलंबन का है. एक बुकी ने मैच फिक्सिंग के लिए शाकिब से संपर्क साधा था, लेकिन शाकिब ने इसकी जानकारी आईसीसी को नहीं दी थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं