
India vs Bangladesh 2nd Test: कानपुर टेस्ट मैच का परिणाम चाहे कुछ भी निकले, लेकिन मैच के चौथे दिन ग्रीन पार्क पर जमा हुए और टीवी पर मैच देख रहे करोड़ों फैंस के पैसे वसूल हो गए. बांग्लादेश की पारी खत्म होने के बाद भारतीय बल्लेबाजों खासकर लेफ्टी ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) जो रूप देखने को मिला, वह पहले कभी दिखाई नहीं पड़ा. न ही भारतीय क्रिकेट में न कही किसी और देश में. और यही वजह रही कि झमाझम बल्लेबाजी के बीच एक नहीं, कई रिकॉर्ड बन गए. इसमें से एक रहा औसत का. जी हां, अगर टेस्ट मैच की किसी एक पारी में कम से कम दो सौ रन के स्कोर को मानक या आधार माना जाए, तो टीम रोहित ने ऐसा नया मानक तय कर दिया है, जो पता नहीं कब मिट पाएगा. और पता नहीं कौन सी टीम इसे कब तोड़ेगी.
कौन सी टीम तोड़ेगी इस कारनामे को?
पता नहीं कौन सी टीम इसे कब तोड़ेगी. भारत ने चौथे दिन अपनी पहली पारी में सिर्फ 34.4 ओवर बल्लेबाजी की, लेकिन इस दौरान उसने 9 विकेट पर 285 रन बना डाले. और रनों का यह आंकड़ा आया 8.22 रन प्रति ओवर की दर से, जो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में कम से कम 200 रन के टीम स्कोर पर सबसे बड़ा इकॉनी रन रेट है. निश्चित तौर पर किसी भी टीम, फिर चाहे यह बैजबॉल वाली इंग्लैंड ही हो, के लिए कम से कम दो सौ रन के नामक पर 8.22 रन प्रति ओवर की गति को पीछे धकेलना बिल्कुल भी आसान नहीं होने जा रहा.
यह हैं चार सबसे तेज स्कोर
किसी टेस्ट की पारी में कम से कम दो सौ रन की सबसे तेज चार पारियां इस प्रकार हैं.
इकॉनीम रन-रेट मैच स्कोर
8.22 भारत-बांग्लादेश (285/9 घोषित, 34.4 ओवर)
7.53 ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान (241/2 घोषित, 32 ओवर)
7.36 इंग्लैड-पाकिस्तान (264/7 घोषित, 35.5 ओवर)
6.80 द.अफ्रीका-जिंबाब्वे (340/3 घोषित, 50 ओवर)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं