विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2024

Virat Kohli: कोहली ने बुमराह के सामने उतारी गेंदबाजी एक्शन की नकल, देखकर भारतीय गेंदबाज ने ऐसे किया रिएक्ट, Video

Virat Kohli copy Jasprit Bumrah bowling action

Virat Kohli: कोहली ने बुमराह के सामने उतारी गेंदबाजी एक्शन की नकल, देखकर भारतीय गेंदबाज ने ऐसे किया रिएक्ट, Video
Virat Kohli copy Jasprit Bumrah bowling viral video:

Virat Kohli vs Jasprit Bumrah: कानपुर टेस्ट मैच से पहले एक दिलचस्प वीडिया सामने आया है जिसमें विराट कोहली भारत के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी एक्शन की नकल उतरते दिख रहे हैं. वीडियो में सबसे खास बात ये है कि किंग कोहली, बुमराह के सामने ही उनकी गेंदबाजी की नकल कर रहे हैं. जिसे देखकर बुमराह मंद-मंद मुस्कुराए जा रहे हैं. इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. बता दें कि कोहली के अलावा जडेजा भी बुमराह की गेंदबाजी एक्शन को कॉपी करते नजर आए हैं. 

कानपुर टेस्ट मैच की बात की जाए तो भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत अपनी पिछली एकादश के साथ खेल रहा है, जबकि बांग्लादेश ने दो बदलाव किए हैं, नाहिद राणा और तस्कीन अहमद की जगह खालिद अहमद और तैजुल इस्लाम को टीम में शामिल किया गया है.

रोहित ने टॉस जीतने के बाद कहा, "हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं। पिच थोड़ी नरम लग रही है, इसलिए हमें जल्दी बढ़त बनानी होगी और हम चाहते हैं कि हमारे तीन तेज गेंदबाज इसका फायदा उठाएं. हमने पहले मैच में बल्ले से अच्छी शुरुआत नहीं की, लेकिन हमने रन बनाने का तरीका ढूंढ लिया और गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी किया. मुझे यहां भी कुछ अलग होने की उम्मीद नहीं है, हमें चुनौती मिलेगी लेकिन हमारे पास अनुभव है. हम उसी टीम के साथ खेल रहे हैं. "

प्लेइंग इलेवन:

बांग्लादेश: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेट कीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद

भारत: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: