Ind vs Ban 2nd Test: बॉस सौरव गागुली ने दूसरे डे-नाइट टेस्ट के लिए दी यह गारंटी

Ind vs Ban 2nd Test: बॉस सौरव गागुली ने दूसरे डे-नाइट टेस्ट के लिए दी यह गारंटी

India vs Bangladesh 2nd test: सौरव गांगुली की फाइल फोटो

कोलकाता:

भारत अपना पहला दिन-रात (India vs Bangladesh Day-Night Test) का टेस्ट मैच खेलने को तैयार है जो 22 से 26 नवंबर के बीच यहां के ईडन गार्डन्स स्टेडियम (Eden Garden) में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष व पूर्व कप्तान सौरव गांगुली इस मैच के लिए काफी उत्साहित हैं. इस अहम मैच में सभी कुछ अच्छा हो, इसकी पूरी जिम्मेदारी गांगुली ने ले रखी है और वह हर चीज पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं. गांगुली (Sourav Ganguly) ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच का मुआयने करने के बाद मीडिया से बात की जिसमें साफ देखा जा सकता था कि गांगुली इस ऐतिहासिक दिन के लिए कितने उत्साहित हैं. गांगुली ने बताया कि मैच के शुरुआती चार दिनों के टिकट काफी पहले ही बिक चुके हैं.

यह भी पढ़ें:  रविचंद्नन अश्विन ने जतायी बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट से इस बड़ी बात की उम्मीद

गांगुली ने कहा, "पिच शानदार लग रही है और मैं काफी उत्साहित हूं. आपने आखिरी टेस्ट मैच कौनसा देखा था जिसमें शुरुआती चार दिनों के सभी टिकट बिक गए थे." पिछले सप्ताह ही गांगुली ने कहा था, "आप भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों को खाली स्टैंड में नहीं देख सकते. यहां शुरुआती तीन दिन आपको फुल हाउस देखने को मिलेगा. इस बात की पूरी गारंटी है"


यह भी पढ़ें: संन्यास के फैसले पर श्रीलंका के Lasith Malinga का यू-टर्न, अब कही यह बात...

गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद भारत के गुलाबी गेंद से खेलने का रास्ता साफ हुआ है। उन्होंने कहा था कि कप्तान विराट कोहली इसके लिए सिर्फ तीन सेकेंड में मान गए थे. गांगुली ने गुलाबी गेंद टेस्ट के लिए शुभंकर के उद्घाटन मौके पर कहा, "वह (कोहली) महान बल्लेबाज हैं और उन्हें भरे हुए स्टेडियम में खेलना चाहिए.

VIDEO: हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे में दूसरे टेस्ट से पहले विराट कोहली प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गांगुली ने कहा कि वह फुल हाउस देखकर खुश होंगे. आप ईडन का वातावरण पसंद करेंगे"